Edited By suman prajapati, Updated: 24 May, 2022 10:13 AM
एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ''भूल भुलैया 2'' रिलीजिंग के पहले दिन से ही लोगों का खूब दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ''भूल भुलैया 2'' ने अपने पहले वीकेंड यानि तीन दिन में 56 करोड़ की...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' रिलीजिंग के पहले दिन से ही लोगों का खूब दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 'भूल भुलैया 2' ने अपने पहले वीकेंड यानि तीन दिन में 56 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि लगभग 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'भूल भुलैया-2' ने भारत में तीसरे दिन (रविवार) को 23.51 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 18.34 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इस हिसाब से फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी सिर्फ तीन दिन में ही अब तक 55.96 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। तरण का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
बता दें, 'भूल भुलैया-2' का निर्देशन डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा मशहूर एक्ट्रेस तब्बू और परेश रावल भी अहम किरदार में नजर आए हैं।