करिश्मा या प्रिया नहीं होंगी संजय कपूर की कंपनी की हकदार, जानें कौन बना करोड़ों के साम्राज्य का उत्तराधिकारी?

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jul, 2025 05:37 PM

karisma s children or priya sachdev will not be entitled to sanjay kapur company

दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन और करीना कपूर के एक्स पति संजय कपूर के अचानक हुए निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि इंडस्ट्री को भी झकझोर दिया था। संजय का पोलो खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वहीं, उनके निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था...

मुंबई. दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन और करीना कपूर के एक्स पति संजय कपूर के अचानक हुए निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि इंडस्ट्री को भी झकझोर दिया था। संजय का पोलो खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वहीं, उनके निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या उनकी बहनें या पूर्व पत्नियां उनकी कंपनी 'सोना कोमस्टार' का जिम्मा संभालेंगी? वहीं, उनके साम्राज्य के उत्तारधिकारी का अब हाल ही में पता चल गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि कौन उनकी कंपनी की कमान संभालेगा।

संजय की इस ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की वैल्यू लगभग 31,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, कंपनी की कमान किसी पारिवारिक सदस्य के हाथों में नहीं दी गई है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जेफरी मार्क ओवरली को नया नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और डायरेक्टर नियुक्त किया है। जेफरी पहले से ही 2021 से कंपनी के साथ जुड़े हुए थे और बतौर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

उनका करियर 25 साल से भी लंबा है और वह जनरल मोटर्स व डेल्फी कॉरपोरेशन जैसी वैश्विक कंपनियों में काम कर चुके हैं। यह नियुक्ति इस ओर इशारा करती है कि बोर्ड कंपनी की प्रोफेशनल गवर्नेंस बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी
संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे समायरा और कियान हैं। लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। 2014 में तलाक की अर्जी दी गई और 2016 में तलाक फाइनल हो गया।

 

तलाक की शर्तों के तहत, करिश्मा को मुंबई के खार इलाके में स्थित संजय का एक फ्लैट और 14 करोड़ रुपये की एलुमिनी दी गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा और उनके बच्चों का सोना कोमस्टार में अब कोई कानूनी हिस्सा नहीं है।

अब कौन हैं कानूनी उत्तराधिकारी?
कई लोग मान रहे थे कि संजय कपूर की मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेवा कपूर और उनके बच्चे कंपनी और प्रॉपर्टी के उत्तराधिकारी होंगे। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं किया गया है कि प्रिया और उनके बच्चों को कंपनी की हिस्सेदारी या विरासत में क्या मिलेगा। लेकिन यह जरूर तय है कि करिश्मा और उनके बच्चे इसके दायरे से बाहर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!