Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Mar, 2022 03:22 PM

काॅमेडियन कपिल शर्मा और उनका शो द कपिल शर्मा शो बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोगों लगातार शो को बायकाॅट करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कपिल ने उनकी फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' को...
मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा और उनका शो द कपिल शर्मा शो बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोगों लगातार शो को बायकाॅट करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कपिल ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अपने शो में प्रमोट करने से इंकार कर दिया है। फिल्म को प्रमोट ना करने की वजह मूवी में बड़ी स्टार कास्ट ना होने को बताया गया। ब इस पूरे मामले में कपिल शर्मा का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट करके विवेक के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

दरअसल, एक यूजर ने कपिल शर्मा को टैग करते हुए लिखा था-'#KashmirFiles को प्रमोट करने से क्यों घबरा गए कपिल? किस बात का डर था जो#VivekRanjanAgnihotri और उनकी फिल्म की सुप्रतिष्ठित स्टारकास्ट को अपने शो पर आने का न्योता नहीं दिया?? मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन था भाई, लेकिन आपने मुझे और करोड़ों लोगों को निराश किया है। आपका बायकॉट कर रहा हूं।'

इस यूजर को जवाब देते हुए कपिल ने लिखा- 'यह सच नहीं है राठौर साहब। आपने पूछा इसलिए बता दिया बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या फायदा। एक अनुभवी सोशल मीडिया यूजर होने के नाते सुझाव देना चाहता हूं-आज की सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी एकतरफा कहानी पर भरोसा मत कीजिए। धन्यवाद।'

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा था-'कपिल के शो पर कौन जाएगा, इसका फैसला कपिल और प्रोड्यूसर करते हैं। हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, शायद इसलिए प्रमोशन करने से इंकार कर दिया गया। जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं यही कहूंगा जो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था- वो राजा हैं हम रंक।'

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में शामिल हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' आज यानि 11 मार्च को रिलीज हो गई है।