Good News: कपिल शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारी, गिन्नी चतरथ ने दिया बेटे को जन्म

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Feb, 2021 09:15 AM

kapil sharma ginni chatrath blessed with baby boy

मेडियन कपिल शर्मा के घर हाल ही किलकारी गूंजी है। सोमवार (1 फरवरी) को कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने  बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद कपिल ने ट्वीट कर दी।कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा, ''नमस्कार, आज सुबह हमें...

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा के घर हाल ही किलकारी गूंजी है। सोमवार (1 फरवरी) को कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने  बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद कपिल ने ट्वीट कर दी।

 

PunjabKesari

कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा- नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।'अपने ट्वीट के साथ ही कपिल शर्मा ने #Gratitude का भी इस्तेमाल किया है। कपिल के घर में नए मेहमान के आने की खबर से फैंस खासा खुश हैं और वे बच्चे की पहली तस्वीर पाने के लिए बेकरार हैं।

Bollywood Tadka

सीक्रेट रखी थी पत्नी की प्रेग्नेंसी

बता दें कि कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ की प्रेग्नेंसी को शुरुआत में काफी सीक्रेट रखा था। लेकिन बाद में खुद उन्होंने इसका खुलासा भी कर दिया था।याद दिला दें कि हाल ही में कपिल शर्मा उनके शो के ऑफ एयर होने को लेकर चर्चा में थे, ऐसे में #AskKapil सेशन के दौरान जब काॅमेडियन से फैन ने सवाल पूछा कि द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने लिखा था-ताकि मैं घर पर रहकर अपनी पत्नी के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत कर पाऊं।

Bollywood Tadka

पिछले साल दिवाली के मौके पर जब कपिल ने अपने पूरे परिवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की तो उसमें कपिल की पत्नी सोफे के पीछे खड़ी हुई नजर आईं।  कपिल के फैंस ने तब भी यही अंदाजा लगाया कि सोफे के साथ गिन्नी ने अपना पेट छुपा रखा है। बता दें कि कपिल और गिन्नी पहले एक बेटी के पेरेंट्स हैं। उन्होंने अपनी लाडली का नाम अनायरा रखा है। अनायरा का जन्म दिसंबर 2019 में कपिल-गिन्नी की वेडिंग एनिवर्सरी से दो दिन पहले हुआ था कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!