Edited By suman prajapati, Updated: 25 Feb, 2021 04:22 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म ''तनु वेड्स मनु'' को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास दिन पर कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और फिल्म के निर्देशक आनंद...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म 'तनु वेड्स मनु' को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास दिन पर कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय और लेखक हिमांशु शर्मा को धन्यवाद कहा है। अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
'तनु वेड्स मनु' के 10 साल पूरे होने की खुशी में कंगना ने लिखा, 'मैं इससे पहले तुनकमिज़ाज और विक्षिप्तों वाले किरदार निभा रही थी। इस फ़िल्म ने मेरे करियर की दिशा बदल ली। इसने मुझे मुख्यधारा में कॉमेडी के साथ एंट्री दिलवायी। क्वीन और दत्तो से मैंने अपनी कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और लीजेंड्री श्रीदेवी जी के बाद कॉमेडी करने वाली इकलौती एक्ट्रेस बन गई।'
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'इस फ्रेंचाइजी के लिए आनंद एल राय और हमारे लेखक हिमांशु शर्मा का शुक्रिया। वो मेरे पास संघर्षरत मेकर्स के रूप में आए थे। मैंने सोचा था कि मैं इनका करियर बना सकती हूं, लेकिन उल्टा उन्होंने मेरा करियर बना दिया। कोई नहीं बता सकता कि कौन सी फिल्म चलेगी, कौन सी नहीं। सब नसीब है। खुशी है कि मेरे नसीब में आप हैं।'
बता दें कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तनु वेड्स मनु' 25 फरवरी 2011 में रिलीज़ हुई थी। इसमें आर माधवन ने कंगना के अपोज़िट किरदार निभाया था।
वहीं, जिम्मी शेरगिल और दीपक डोबरियाल अहम किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी।