Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2025 12:09 PM

फेमस सिंगर कैलाश खेर के ग्वालियर के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पिछले दिनों कुछ लोगों ने हुड़दंग मचा दिया था। सिंगर के शो के बीच ही भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेड तोड़कर स्टेज के करीब पहुंच गई थी। ऐसे में सिंगर ने बीच में ही अपना शो रोक दिया था और लोगों से...
मुंबई. फेमस सिंगर कैलाश खेर के ग्वालियर के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पिछले दिनों कुछ लोगों ने हुड़दंग मचा दिया था। सिंगर के शो के बीच ही भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेड तोड़कर स्टेज के करीब पहुंच गई थी। ऐसे में सिंगर ने बीच में ही अपना शो रोक दिया था और लोगों से शांति बनाए रखने अपील की थी। वहीं, अब उस घटना के कई दिनों बाद कैलाश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और हुड़दंग के मामले पर खुलकर बात की है।
उस घटना को याद करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि उन्होंने शो बीच में नहीं रोका था। पूरा शो प्लान के अनुसार ही पूरा हुआ था। वो बेकाबू हो गए थे, पर मैंने कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया था ताकि वो शांत हो जाएं।’
कैलाश खेर ने आगे कहा- वहां मौजूद ऑफिशियल्स ने पूरी कोशिश की थी कि लोग शांत हो जाएं, लेकिन भीड़ सुनने को तैयार नहीं थी। इसे उनका उत्साह कहिए या फिर और कुछ लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं थे। ऐसे में सिंगर का शो छोड़कर चले जाना ही बेस्ट था।
उन्होंने कहा- सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों ने भी बैरिकेड तोड़कर स्टेज के पास पहुंचने की कोशिश की थी। सब उनके गानों पर जमकर नाच रहे थे। मेरा मेन कंसर्न था कि किसी को चोट नहीं लगनी चाहिए। मैं बिल्कुल क्लियर था कि अगर किसी को भी चोट लगती, तो मैं कॉन्सर्ट कैंसिल कर देता।’