Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2024 12:31 PM
'कबीर सिंह' और 'विवाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों के एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपने बालों की वजह से बहुत परेशान हैं। दरअसल, 43 वर्षीय एक्टर के बाल ढंग से नहीं आ रहे जिसके लिए वह काफी चिंतित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का साथ ही अपनी यह चिंता जाहिर...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'कबीर सिंह' और 'विवाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों के एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपने बालों की वजह से बहुत परेशान हैं। दरअसल, 43 वर्षीय एक्टर के बाल ढंग से नहीं आ रहे जिसके लिए वह काफी चिंतित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का साथ ही अपनी यह चिंता जाहिर की है। फैंस उनके इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और बालों के लिए तरह-तरह की सलाह भी दे रहे हैं।
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कार की पिछली सीट पर बैठे अपने छोटे बालों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा: “ये बाल आते क्यों नहीं… देवा रे देवा”
बता दें, बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'देवा' में नजर आएंगे। इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते दिखेंगे। फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगी।रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन और सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर तले बन रही फिल्म 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।