'कुमकुम' फेम जूही परमार तलाक के बाद खोली पति की पोल

Edited By Pawan Insha, Updated: 12 Aug, 2018 11:50 PM

juhi parmar talk about her daughter reaction over her divorce

टीवी सीरियल ''कुमकुम'' फेम जूही परमार कुछ दिनों से खुश दिखाई दे रही हैं। वह कई बार बता चुकी हैं कि इस दुनिया में उनके लिए बेटी से ज्यादा जरूरी कुछ भी...

मुंबईः टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार कुछ दिनों से खुश दिखाई दे रही हैं। वह कई बार बता चुकी हैं कि इस दुनिया में उनके लिए बेटी से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं। हाल ही में वह अपनी बेटी समायरा के साथ गाती और मुस्कुराती दिखीं। 

जूही परमार अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से तलाक ले चुकी हैं। जूही और सचिन पिछले 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। तलाक के बाद दोनों ही इसकी अपनी-अपनी वजहों को लेकर खुलकर मीडिया के सामने आए। लेकिन अपनी बेटी समायरा को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखने वालीं जूही ने अब इस बात का भी खुलासा किया है।
PunjabKesari
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्स हस्बेंड के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। जूही लिखती हैं, 'लोगों ने अपने मन से कुछ भी सोचा, कुछ भी कहा, कई सवाल पूछे गए और ये भी पूछा गया कि मैं चुप क्यों हूं।' '27 जनवरी 2013 में एक मां का जन्म हुआ। मेरी बेटी ही मेरी प्राथमिकता बन गई। हमने तय किया था कि हम एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाएंगे। ये हमारी बेटी के लिए सबसे अच्छा था। मैंने हमेशा ही ये कहा कि इस असफल शादी के लिए हम दोनों ही जिम्मेदार हैं।'

'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे बयानों को इतना तोड़-मरोड़कर पेश किया जाएगा। तुमने शादी टूटने का सारा आरोप मुझपर लगा दिया। तुमने कहा कि इस रिश्ते में कोई प्यार नहीं था। तुमने कहा कि प्यार सिर्फ तुम्हारी तरफ से था। बस तुम ही प्यार करते थे मैं नहीं।'

इतना ही नहीं जूही ने अपनी डीपी भी बदली और उसमें एक कोट लिखा है। डीपी में लिखा है, 'रिश्ते टूटते हैं तो दर्द होता है । लेकिन अगर आप किसी ऐसे इंसान को खोते हैं जो आपको इज्जत नहीं देता तो इसका मतलब आपने कुछ खोया नहीं बल्कि पाया है।'
PunjabKesari
बता दें जूही परमार ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बेटी समायरा के साथ उनके गहरे रिश्ते के बारे में बात की। जब जूही से सवाल किया गया कि उनके तलाक के बाद बेटी का क्या रिएक्शन था? तो जूही का कहना था कि बच्चे अपने आस-पास हो रही हर हलचल से वाकिफ होते हैं। कई बार आप उन्हें कुछ ना भी बताएं तब भी वह जान जाते हैं कि कुछ हुआ है। ये बहुत मुश्किल था लेकिन समायरा बेहद मैच्योर है, समझदार है। और ज्यादा सवाल पूछने की उसकी आदत कभी नहीं रही है। उसने इस बारे में ज्यादा सवाल नहीं किए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!