Edited By suman prajapati, Updated: 04 Feb, 2021 03:31 PM

इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना, एक्ट्रेस मिया खलीफा और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग के किसान आंदोलन में समर्थन के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी आखिर चुप्पी तोड़ ही दी। लेकिन अक्षय ने ये ट्वीट किसानों के समर्थन में नहीं, बल्कि सरकार के पक्ष में...
बॉलीवुड तड़का टीम. इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना, एक्ट्रेस मिया खलीफा और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग के किसान आंदोलन में समर्थन के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी आखिर चुप्पी तोड़ ही दी। लेकिन अक्षय ने ये ट्वीट किसानों के समर्थन में नहीं, बल्कि सरकार के पक्ष में किया। जिससे कई यूजर्स काफी खफा है और उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब पंजाबी मशहूर सिंगर जैजी बी (Jazzy B) ने भी ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार पर तंज कसा है और उन्हें फेक किंग बताया है।
दरअसल, रिहाना के बाद अक्षय कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं। उनके मसलों का समाधान करने की हरेक कोशिश की जा रही है और वह नजर भी आ रही है। आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें।'

वहीं अब जैजी बी ने अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो। ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!'
जैजी बी का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।