बिग बॉस के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थी Jasmin Bhasin, जान से मारने की मिली धमकियां

Edited By Mehak, Updated: 01 Apr, 2025 06:52 PM

jasmin bhasin became a victim of depression after bigg boss

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन इन दिनों एक बड़े बदलाव से गुजर रही हैं। जहां एक ओर उन्होंने टीवी शोज और रियलिटी शोज में अपनी पहचान बनाई है, वहीं अब वह पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। जैस्मिन की पंजाबी फिल्मों को दर्शकों ने खूब...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन इन दिनों एक बड़े बदलाव से गुजर रही हैं। जहां एक ओर उन्होंने टीवी शोज और रियलिटी शोज में अपनी पहचान बनाई है, वहीं अब वह पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। जैस्मिन की पंजाबी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। हालांकि, एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में जैस्मिन ने अपनी जिंदगी के एक कठिन समय के बारे में भी खुलकर बात की।

जैस्मिन ने बताया कि बिग बॉस के बाद उन्हें मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। इस मुश्किल वक्त में उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं। जैस्मिन ने इस बारे में विस्तार से बताया कि बिग बॉस के दौरान उन्हें कई लोग ट्रोल कर रहे थे, खासकर उनके कपड़ों को लेकर।

PunjabKesari

जान से मारने की धमकियों पर जैस्मिन ने कहा, 'बिग बॉस के दौरान मुझे जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। लोग मुझे बहुत बुरी तरह से ट्रोल कर रहे थे। धमकियां और गंदी बातें लिखी जा रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि मुझे ऐसा होना चाहिए या वैसा। यह सब देखकर मुझे डर लगने लगा था और मैं मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।'

PunjabKesari

इस कठिन समय के बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने कहा, 'उस समय मुझे डिप्रेशन और पीटीएसडी हो गया था। बिग बॉस के बाद मेरी मानसिक स्थिति बहुत प्रभावित हुई थी। मैंने पूरी दवाईयां लीं और इस समय को पार करने की कोशिश की। उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि लोगों की नफरत ने मेरी जिंदगी को कितना प्रभावित किया है।' जैस्मिन ने यह भी बताया कि इस दौरान उन्हें एक कंफर्ट जोन की जरूरत थी, लेकिन वह अकेली रहती हैं और उनके पास कोई भी समर्थन नहीं था। यह सब देख कर उनकी मानसिक स्थिति पर बहुत असर पड़ा था।

PunjabKesari

हालांकि अब जैस्मिन इस कठिन समय से बाहर निकल चुकी हैं और पंजाबी इंडस्ट्री में सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!