'बिग बॉस 18' में नजर आईं एडिन रोज की अचानक बिगड़ी तबीयत, इमरजेंसी वॉर्ड में हुईं भर्ती

Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 11:14 AM

bigg boss 18 fame edin rose suddenly fell ill

रियालिटी टीवी शो बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और माॅडल एडिन रोज के फैंस के लिए चिंता में डाल देने वाली खबर सामने आई है।एडिन की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए...

मुंबई.  रियालिटी टीवी शो 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और माॅडल एडिन रोज के फैंस के लिए चिंता में डाल देने वाली खबर सामने आई है।एडिन की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और अपना हेल्थ अपडेट दिया।

PunjabKesari

एडिन रोज की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई थी। दरअसल, वह एक अवॉर्ड फंक्शन की तैयारियों में जुटी थीं, जिसके लिए वह तैयार हो रहीं थीं। इस दौरानअचानक उनकी तबियत बिगड़ी और परफॉर्मेंस देने की बजाय उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती होना पड़ा। एडिन कुछ समय के लिए अब छुट्टी पर जा रही हैं। जल्द ही स्वस्थ होकर काम पर वापसी करेंगी। 

PunjabKesari

एडिन रोज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हॉस्पिटल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं। चेहरे को उन्होंने अपने हाथ से ढक रखा है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- अब दोबारा यहां कभी नहीं आना चाहती।

बता दें, एडिन रोज ने बतौर वाइल्ड कार्ड ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री ली थी, जहां वह बहुत कम समय में ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। 

 
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!