Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2025 12:05 PM

मेट गाला 2025 से शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी चार चांद लगाए। अंबानी परिवार की लाडली बेटी ने इस इवेंट में प्रिंसेस बनकर एंट्री ली लेकिन चर्चे तो सिर्फ उनके शाही हार के हो रहे हैं जिसकी...
मुंबई: मेट गाला 2025 से शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी चार चांद लगाए। अंबानी परिवार की लाडली बेटी ने इस इवेंट में प्रिंसेस बनकर एंट्री ली लेकिन चर्चे तो सिर्फ उनके शाही हार के हो रहे हैं जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है।
इस बार मेट गाला में ईशा अंबानी ने "Tailored for U" थीम पर बेस्ड लुक कैरी किया था।अनामिका खन्ना की डिजाइनर ड्रेस में ईशा एकदम प्रिंसेस लग रही हैं। ईशा ने मेट गाला के लिए ब्लैक बेलबॉटम पैंट के साथ हॉल्टर स्टाइल टॉप पहना था। इस लुक को उन्होंने लॉन्ग श्रग जैकेट के साथ पूरा किया।

ईशाने पहना मां का शाही हार
अब ईशा के लुक से ज्यादा उनका डायमंड नेकलेस फैंस का ध्यान खींच रहा है। ईशा ने अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाने के लिए अपनी मां नीता अंबानी का शाही हार पहना था। उनका नेकलेस सॉलिटेयर हार मशहूर Cartier Toussaint Necklace से इंस्पायर्ड है। खास बात ये है कि ये नेकलेस 136 कैरेट का है। इसे Queen of Holland कहा जाता है।

बता दें कि यह हार मूल रूप से नवानगर (आधुनिक जामनगर) के राजा रंजीतसिंहजी विभाजी जडेजा द्वारा बनवाया गया था जो उनके निर्वासन के बाद खो गया था हालांकि बाद में कार्टियर ने हार की पुरानी तस्वीरों और स्केच नोट्स के ज़रिए इसे फिर से तैयार कियाचोरी को दिखाया गया है। टिम एंड कंपनी डायमंड्स के अनुसार हार की कीमत 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा है।

