प्रिंसेस बन मेट गाला में पहुंची Isha Ambani ने दिखाया रॉयल लुक,गले में पहना मां नीता का 136 कैरेट  का शाही हार

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2025 12:05 PM

isha ambani wore 150 million diamond necklace at met gala

मेट गाला 2025 से शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी चार चांद लगाए। अंबानी परिवार की लाडली बेटी ने इस इवेंट में प्रिंसेस बनकर एंट्री ली लेकिन चर्चे तो सिर्फ उनके शाही हार के हो रहे हैं जिसकी...

मुंबई: मेट गाला 2025 से शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी चार चांद लगाए।  अंबानी परिवार की लाडली बेटी ने इस इवेंट में प्रिंसेस बनकर एंट्री ली लेकिन चर्चे तो सिर्फ उनके शाही हार के हो रहे हैं जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। 

PunjabKesari


इस बार मेट गाला में ईशा अंबानी ने "Tailored for U" थीम पर बेस्ड लुक कैरी किया था।अनामिका खन्ना की डिजाइनर ड्रेस में ईशा एकदम प्रिंसेस लग रही हैं। ईशा ने मेट गाला के लिए ब्लैक बेलबॉटम पैंट के साथ हॉल्टर स्टाइल टॉप पहना था। इस लुक को उन्होंने लॉन्ग श्रग जैकेट के साथ पूरा किया।

PunjabKesari


ईशाने पहना मां का शाही हार

अब ईशा के लुक से ज्यादा उनका डायमंड नेकलेस फैंस का ध्यान खींच रहा है। ईशा ने अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाने के लिए अपनी मां नीता अंबानी का शाही हार पहना था। उनका नेकलेस सॉलिटेयर हार मशहूर Cartier Toussaint Necklace से इंस्पायर्ड है। खास बात ये है कि ये नेकलेस 136 कैरेट का है। इसे Queen of Holland कहा जाता है।

PunjabKesari

बता दें कि यह हार मूल रूप से नवानगर (आधुनिक जामनगर) के राजा रंजीतसिंहजी विभाजी जडेजा द्वारा बनवाया गया था जो उनके निर्वासन के बाद खो गया था हालांकि बाद में कार्टियर ने हार की पुरानी तस्वीरों और स्केच नोट्स के ज़रिए इसे फिर से तैयार कियाचोरी को दिखाया गया है। टिम एंड कंपनी डायमंड्स के अनुसार हार की कीमत 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा है। 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!