Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 12:59 PM
टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली की लाइफ में प्यार ने एक बार फिर एंट्री मार दी है। संजीदा शेख से तलाक के 4 बाद आमिर अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया कि किसी को डेट कर हे हैं और दोनों काफी खुश हैं।
मुंबई: टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली की लाइफ में प्यार ने एक बार फिर एंट्री मार दी है। संजीदा शेख से तलाक के 4 बाद आमिर अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया कि किसी को डेट कर हे हैं और दोनों काफी खुश हैं। चलिए आपको आमिर की गर्लफ्रेंड के बारे बताते हैं कि वो कौन हैं...
आमिर को कुछ टाइम पहले एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था। तब खबरें आई थी कि वो कोई और भी बल्कि मॉडल और एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि आमिर उनको डेट कर रहे हैं। बता दें कि आमिर 43 साल के हैं और अंकिता उनसे 16 साल छोटी हैं। अंकिता का जन्म अक्टूबर, 1997 का है और वो भी महज 27 साल की हैं।
वहीं अब आमिर ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप में होने की बात कन्फर्म की है लेकिन लड़की के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा-मैं पिछले 5 महीने से किसी को इस तरह से जान रहा हूं। हर कोई प्यार का हकदार है, मैं खुश हूं क्योंकि मैं इसे करीब से ओर अच्छी तरह से जान रहा हूं। मुझे ये फील कराने के लिए थैंक्यू कि मेरे पास अभी भी एक दिल है।
वहीं जब आमिर अली से जब पूछा गया कि उनके शादी को लेकर क्या ख्याल है। तब उन्होंने कहा कि मैं भी फैमिली बनाना चाहता हूं, हर किसी को प्यार करना पड़ता है, सेटल होना पड़ता है। मैं भी सेटल हो जाऊंगी, क्योंकि मुझे भी परिवार चाहिए।
साल 2012 में एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) संग निकाह किया था। हालांकि साल 2020 में दोनों ने एक दूजे से तलाक लेकर अपनी-अपनी जिंदगी बिताना सही समझा। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अली की झोली में इस वक्त OTT के कई शोज हैं।