Edited By Punjab Kesari, Updated: 01 Aug, 2017 04:29 PM

जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को एक्टर इंदर कुमार की प्रार्थना सभा रखी गई। इस सभा में रजा मुराद, रोनित रॉय, मुकेश ऋषि, सुनील पॉल और पूर्व ससुर राजू करिया
मुंबई : जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को एक्टर इंदर कुमार की प्रार्थना सभा रखी गई। इस सभा में रजा मुराद, रोनित रॉय, मुकेश ऋषि, सुनील पॉल और पूर्व ससुर राजू करिया (पहली पत्नी सोनल करिया के पिता) सहित कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हालांकि, इस दौरान सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स गायब रहे, जिनके साथ इंदर ने स्क्रीन शेयर की थी।
44 साल के इंदर कुमार का निधन गुरुवार देर रात उनके मुंबई स्थित फ़्लैट पर हुआ था। उनकी मौत हॉर्ट अटैक के कारण नींद में ही हो गई। इंदर ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2002) में मिहिर विरानी का रोल किया था।

1996 में फिल्म ‘मासूम’ से इंदर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने गजगामिनी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में काम किया।

2009 में वे सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘वॉन्टेड’ में नजर आए थे। सलमान के साथ इंदर ने 'वांटेड' के अलावा, 'तुमको न भूल पाएंगे' (2002) और 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000) में भी काम किया है।
