Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 09:39 AM
बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर हर किसी की चहेती हैं। इस वक्त राहा का एक वीडियो लोगों के दिलों को खूब जीत रहा जिसमें वह पापा के साथ प्ले एरिया में खेलती दिख रही है। राहा अपने पापा से बातें करती दिख रही और कह रही- ऑन यॉर...
मुंबई: बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर हर किसी की चहेती हैं। इस वक्त राहा का एक वीडियो लोगों के दिलों को खूब जीत रहा जिसमें वह पापा के साथ प्ले एरिया में खेलती दिख रही है। राहा अपने पापा से बातें करती दिख रही और कह रही- ऑन यॉर मार्क, गेट सेट गो।
वीडियो में राहा नीचे बैठकर बॉल खेलते रणबीर से कहती दिख रही है 'गेट अप पापा।' बेटी की बातें सुनकर रणबीर तुरंत खड़े हो जाते हैं। इसके बाद राहा फॉर्म में आती है और कहती है- ऑन यॉर मार्क, गेट सेट गो।
बेटी के इतना कहते ही रणबीर भी उसके साथ दौड़ पड़ते हैं। इस दौरान रणबीर के कैप पर बेटी का हेयरबैंड भी दिख रहा है। जहां राहा और रणबीर के क्यूट मोमेंट ने सबका दिल जीता है, वहीं राहा की ये आवाज सुनकर हर कोई उसका फैन हो रहा है।
इससे पहले रणबीर राहा की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें दौड़ती-भागती राहा अचानक जमीन पर गिर जाती है और फिर अगले ही पल वो पापा की गोद में दिखती है। पापा उसे उठाते हैं, उसे दुलार करते हैं और उसके पैरों और हाथों को अपने हाथ से साफ करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर नजर आ रहे इन वीडियोज़ ने हर किसी का दिल जीता है।