गेट अप पापा, ऑन यॉर मार्क, गेट सेट गो....पापा रणबीर संग खेलती राहा कपूर, वायरल हुआ वीडियो

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 09:39 AM

in viral video raha said to ranbir kapoor get up papa on your mark get set go

बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर हर किसी की चहेती हैं। इस वक्त राहा का एक वीडियो लोगों के दिलों को खूब जीत रहा जिसमें वह पापा के साथ प्ले एरिया में खेलती दिख रही है। राहा अपने पापा से बातें करती दिख रही और कह रही- ऑन यॉर...

मुंबई: बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर हर किसी की चहेती हैं। इस वक्त राहा का एक वीडियो लोगों के दिलों को खूब जीत रहा जिसमें वह पापा के साथ प्ले एरिया में खेलती दिख रही है। राहा अपने पापा से बातें करती दिख रही और कह रही- ऑन यॉर मार्क, गेट सेट गो।

PunjabKesari

 

वीडियो में राहा नीचे बैठकर बॉल खेलते रणबीर से कहती दिख रही है 'गेट अप पापा।' बेटी की बातें सुनकर रणबीर तुरंत खड़े हो जाते हैं। इसके बाद राहा फॉर्म में आती है और कहती है- ऑन यॉर मार्क, गेट सेट गो।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @ranlia_shipper

बेटी के इतना कहते ही रणबीर भी उसके साथ दौड़ पड़ते हैं। इस दौरान रणबीर के कैप पर बेटी का हेयरबैंड भी दिख रहा है। जहां राहा और रणबीर के क्यूट मोमेंट ने सबका दिल जीता है, वहीं राहा की ये आवाज सुनकर हर कोई उसका फैन हो रहा है।

 

father daughter goals raha to ranbir kapoor during her playtime

इससे पहले रणबीर राहा की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें दौड़ती-भागती राहा अचानक जमीन पर गिर जाती है और फिर अगले ही पल वो पापा की गोद में दिखती है। पापा उसे उठाते हैं, उसे दुलार करते हैं और उसके पैरों और हाथों को अपने हाथ से साफ करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर नजर आ रहे इन वीडियोज़ ने हर किसी का दिल जीता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!