'10 घंटे तक अकेले रोती थी', नेहा भसीन ने शेयर किया अपने मानसिक स्वास्थ्य का दर्द

Edited By Rahul Rana, Updated: 23 Nov, 2024 01:37 PM

i used to cry alone for 10 hours  neha bhasin shares the pain

नेहा भसीन ने अपनी बीमारी प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) और बॉडी डिस्मॉर्फिया के कारण हुए मानसिक और शारीरिक संघर्ष को साझा किया। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक ट्रोलिंग और वजन बढ़ने के बावजूद, वह खुद को संभालने और बेहतर बनाने की कोशिश कर...

बाॅलीवुड तड़का : नेहा भसीन, जो बिग बॉस ओटीटी की एक्स-कंटेस्टेंट और मशहूर सिंगर हैं, पिछले कुछ समय से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले, नेहा ने खुलासा किया था कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) नामक बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी की वजह से उनका वजन लगातार बढ़ रहा था, और वह बॉडी डिस्मॉर्फिया (Body Dysmorphia) जैसी मानसिक स्थिति का शिकार हो चुकी थीं। अब, नेहा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां और दर्द साझा किया है।

नेहा का पोस्ट

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। नेहा ने कहा कि टीनएज (Teenage) में ही उन्हें PMDD की समस्या शुरू हो गई थी। इसके बाद, 2022 में उन्हें पता चला कि उनके शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी है, जिससे उनके लिए हर 15 दिन में उठना और जीना मुश्किल हो जाता था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

वजन और ट्रोलिंग

नेहा ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि उनका वजन लगातार बढ़ता गया, और लोग उन्हें इस वजह से ट्रोल करते थे। कई बार उन्हें मोटापे को लेकर ताने सुनने को मिलते थे। उन्होंने बताया कि, "मैंने पुश-अप्स और वर्कआउट करने की बहुत कोशिश की, लेकिन मेरी बीमारी की वजह से वजन कम नहीं हो पा रहा था।"

बीमारी का प्रभाव

नेहा ने खुलकर बताया कि वह कई सालों से हेल्थ ट्रीटमेंट ले रही हैं, फिर भी उनकी बीमारी ने उनकी जिंदगी को काफी प्रभावित किया। उन्होंने कहा, "मेरी बीमारी ने मुझे धीरे-धीरे खोखला कर दिया है। 2022 से मैं दवाइयों पर हूं, लेकिन मैं पिछले 20 साल से बिना दवा के ठीक होने की कोशिश कर रही थी, जो मैं नहीं कर पाई।"

नेहा का संगीत से मन हटने लगा था 

नेहा ने बताया कि साल 2024 से उनका संगीत से मन हटने लगा था और उन्होंने अपनी जिंदगी को खोने जैसा महसूस किया। "मैंने अपने दोस्तों और अपनी जिंदगी को खो दिया। मैंने अपने थेरपिस्ट को बदला, योग किया और काम तक छोड़ दिया, लेकिन मेरी बीमारी ने मुझे छोड़ा नहीं।"

बॉडी शेमिंग का सामना

नेहा ने आगे कहा कि उनका वजन 10 किलो बढ़ गया था, और जब वह एंटीडिप्रेसेंट दवाइयां ले रही थीं, तो उनका वजन और बढ़ गया। इस दौरान लोगों ने उन्हें बॉडी शेम किया, जिससे वह बहुत दुखी हो गई थीं। वह कहती हैं, "मैं जिम में घंटों बैठकर रोती थी और दिन के 10 घंटे अंधेरे कमरे में अकेले रहती थी।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

नेहा ने बताया कि अब वह इन समस्याओं से बाहर निकलने और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह इस समय खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं और आने वाले समय में अपने जीवन को सुधारने की दिशा में काम कर रही हैं।

नेहा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस और यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है, और उन्हें बहादुर (Brave) होने का टैग दिया है। कई लोग उनकी इस मानसिक स्थिति को समझते हुए उन्हें समर्थन दे रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!