गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन की फिल्म 'हनीमून' का नया गाना रिलीज, लंदन में मचाया धमाल

Edited By Deepender Thakur, Updated: 19 Oct, 2022 11:20 AM

hypnotize song out from the film honeymoon

गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अभिनीत हनीमून के नए गाने साथ 'हिप्नोटाइज़' के साथ करें लंदन की सैर

नई दिल्ली। फिल्म होनीमून का रोमांटीक सॉन्ग झांझर और आ चलिए लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है, और अब निर्माताओं ने एक और धमाकेदार गाना रिलीज़ जिसका नाम है 'हिप्नोटाइज' . गिप्पी और जस्मिन इस गाने में काफी कूल वाइब्स दे रहे हैं, और साथ ही इस गाने के ज़रिये दर्शकों को लन्दन की सैर भी करवा रहे हैं। गिप्पी ग्रेवाल और शिप्रा गोयल द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गाने को , जानी द्वारा रचित और लिखा गया है , 'हिप्नोटाइज़' में एक पैपी डांस धुन है और इस गाने की पिक्चराइज़ेशन बहुत ही कलरफुल और वाइब्रेंट है। गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, “जानी और बी प्राक ने एक बार फिर एक  मजेदार पंजाबी गाना दिया है जिसे लोग निश्चितरूप से पसंद करेंगे  । इसकी गाने की  शूटिंग का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा और हमें उम्मीद है कि यह गाना लोगों को ज़रूर पसंद आएगा। 

 

 

जैस्मीन भसीन कहती हैं, "लंदन के कुछ अद्भुत स्थानों पर, विशेष रूप से एक ओपन-टॉप बस में, हमने 'हिप्नोटाइज़' का फिल्मांकन करते हुए बहुत मज़ा आया,  यह एक बड़ी पार्टी की तरह लगा। जानी कहती हैं, “हिप्नोटाइज़ एक मज़ेदार, जोशीला ट्रैक है जो एक शांत माहौल के साथ सुनने में आसान है। यह एक ऐसा गीत है जिसे आप दिन के किसी भी समय सुन सकते हैं।" बी प्राक कहते हैं, "लोग अक्सर मुझसे सॉफ्ट रोमांटिक गानों की वजह से जुड़ते  हैं, इसलिए 'हिप्नोटाइज' का अनुभव बहुत ही अलग और अद्भुत रहा। दर्शक इस गाने के ज़रिये मेरी अलग ही आवाज़ सुनेंगे  और मुझे उम्मीद है कि वे इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना कि वे मेरे अन्य गीतों का आनंद लेते हैं। ” टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अब 'हिप्नोटाइज' उपलबध  है। टी-सीरीज फिल्म्स, बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन  की फिल्म "हनीमून" में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम किरदार निभा रहे हैं, इस फिल्म को अमरप्रीत जी एस छाबड़ा ने निर्देशित, भूषण कुमार, हरमन बावेजा, कृष्ण कुमार और विक्की बाहरी ने प्रोड्यूस किया है। ' हनीमून 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!