रितिक रोशन ने 'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' पर एक मिसाल को किया कायम
Edited By Deepender Thakur, Updated: 18 Feb, 2022 12:19 PM
रितिक रोशन ने ''वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे'' पर एक मिसाल को किया कायम।
नई दिल्ली। यह सब जानते है कि रितिक रोशन ने वर्षों से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग खुशी और प्रोत्साहन फैलाने, तथा प्रतिभा को बढ़ावा देने और हमें मनोरंजन और हास्य की एक स्वस्थ खुराक देने के लिए किया है। शहर भर के अस्पतालों में खून की भारी कमी को देखते हुए आज 'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' के अवसर पर सुपरस्टार ने रक्तदान करके कई लोगों के लिए एक मिसाल कायम की।
रितिक रोशन ने लोगों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और यह भी साझा किया कि रक्तदान कैसे दाता के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
View this post on Instagram
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)
सुपरस्टार ने कहा, "मुझे बताया गया था कि मेरा ब्लड ग्रुप बी-नेगेटिव एक दुर्लभ प्रकार है। अस्पताल अक्सर इसकी कमी महसूस करते हैं।