Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2022 12:11 PM
![honey singh talked about his mental health for the first time](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_12image_12_10_220045483honeysingh-ll.jpg)
एक समय था जब रैपर और सिंगर हनी सिंह अपने गानों और रैप्स से लोगों के दिलों में छा गए थे। बहुत ही कम समय में फैंस की बीच उनकी काफी पॉपुलैरिटी हो गई। हालांकि, एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा आया जब वह अपने स्टारडम के बीच म्यूजिक इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक समय था जब रैपर और सिंगर हनी सिंह अपने गानों और रैप्स से लोगों के दिलों में छा गए थे। बहुत ही कम समय में फैंस की बीच उनकी काफी पॉपुलैरिटी हो गई। हालांकि, एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा आया जब वह अपने स्टारडम के बीच म्यूजिक इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो गए थे। ऐसे में फैंस के मन में उनके सिंगिग से दूरी बनाने को लेकर कई सवाल उठे थे। वहीं अब सालों बाद हनी सिंह ने फैंस के उन सवालों का जवाब दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर हनी सिंह ने बताया कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला था और लोगों का उनके प्रति व्यवहार भी काफी बदल गया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_10_373789459honey.jpg)
हनी सिंह ने बताया 'जब मैं बीमार पड़ा तो लाइफ में काफी सारी चीजें हो रही थीं। शाहरुख खान के साथ मेरा स्लैम टूर भी था। मैं स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा था। मैंने इस प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग पर एक साल तक काम किया। जब शो शुरू हुआ तो काफी सारा काम था। मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रहा था। तो लाइफ में काफी सारी चीजें हो रही थीं। जब मैं बेहोश हुआ 'रॉ स्टार' के सेट पर और मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में पता चला तो मैंने कहा कि कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में। कुछ हो गया है। मुझे इसको ठीक करने दो।'
हनी सिंह को 2014 में खुद को बाइपोलर डिसऑर्डर होने के बारे में पता चला था। तब हनी सिंह अचानक ही लोगों की नजरों से दूर हो गए थे और उनके गाने भी आना बंद हो गए थे। इसे लेकर रैपर ने बताया, ' मेरे परिवार ने मुझे बहुत कुछ कहा लेकिन मैंने उनसे कह दिया था मुझे कुछ नहीं करना, मुझे इसे ठीक करना है। मुझे पांच साल लग गए, मैं बेहतर हो गया। मैं ठीक होने के बाद म्यूजिक बनाने पर काम करना चाहता था। मैंने अपनी मां से कहा, मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं। उन्होंने मुझसे कहा, तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत की थी, बीट्स लिखना शुरू करो... मेरे गाने हिट हो गए, मैं वापसी कर रहा था, लेकिन मुझे कमबैक के दौरान असफलताओं का सामना करना पड़ रहा था।'
अपने कमबैक में मिली असफलता की बात को याद करते हुए हनी सिंह बोले,' मैं मोटा था, लोगो ने कहा, यह वह लुक नहीं है। मेरा गाना हिट हो रहा था लेकिन लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे थे।'
बता दें, हनी सिंह इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही उनका फिल्म 'रंगीला' से गानी 'याई रे' रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।