साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई हिन खान, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Edited By Rahul Rana, Updated: 13 Dec, 2024 11:33 AM

hin khan most searched on google in the year 2024 actress expressed her pain

हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। हालांकि, उन्होंने इसे एक अचीवमेंट नहीं, बल्कि दुखद अनुभव बताते हुए अपने फैंस से यह प्रार्थना की कि कोई भी इस स्थिति का सामना न करे।

बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस हिना खान, जो बिग बॉस से फेमस हुई हैं, इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, इस साल हिना खान गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बनी हैं और वह इस लिस्ट में टॉप 5 में आई हैं। जहां उनके फैंस उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं, वहीं हिना के लिए यह कोई खुशी की खबर नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसमें उनके दिल का दर्द साफ नजर आ रहा है।

गूगल पर सर्च होने पर हिना ने जताया दुख

हिना खान अपनी लाइफ से जुड़ी बातें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इन दिनों वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कभी अस्पताल में यूरिन बैग और ब्लड बैग के साथ तस्वीरें साझा करती हैं, तो कभी इलाज के दौरान मुस्कुराती हुई तस्वीरें पोस्ट करती हैं।

हाल ही में यह खबर आई कि हिना खान गूगल पर 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में टॉप 5 में हैं। हालांकि, यह उनके फैंस के लिए एक खुशी की बात है, लेकिन हिना के लिए यह कोई अच्छी खबर नहीं है। हिना ने कहा कि यह उनके लिए कोई अचीवमेंट नहीं है, बल्कि यह एक दुखद स्थिति है। उन्होंने प्रार्थना की कि कोई भी इस स्थिति का सामना न करे।

हिना का इमोशनल नोट

हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैंने देखा कि बहुत से लोग मुझे गूगल पर सर्च होने और टॉप 5 में आने पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन मेरे लिए यह न तो खुशी की बात है, न ही कोई अचीवमेंट है, और न ही यह गर्व की बात है। मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि मेरी तरह कोई भी व्यक्ति कैंसर जैसी बीमारी के कारण या किसी हेल्थ इशू के कारण गूगल पर सर्च न किया जाए।'

PunjabKesari

लोगों का धन्यवाद किया

हिना ने आगे अपने नोट में उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया और उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मैं किसी बीमारी की वजह से नहीं, बल्कि अपने काम और प्रयासों के कारण जानी जाऊं।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!