अनूप जलोटा के साथ हेमा मालिनी ने लॉन्च किए भजन, महाकुंभ में गूजेंगे 'ड्रीम गर्ल' के स्वर

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jan, 2025 12:30 PM

hema malini launched bhajans with anup jalota before visit at maha kumbh

13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ आगे की ओर बढ़ रहा है और पूरी दुनिया में इस मेले की धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल और भक्ति संगीत के प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा ने गुरुवार को तीन भजन और आरतियां...

मुंबई. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ आगे की ओर बढ़ रहा है और पूरी दुनिया में इस मेले की धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल और भक्ति संगीत के प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा ने गुरुवार को तीन भजन और आरतियां लॉन्च कीं। मौके की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

PunjabKesari

 

अनुप जलोटा ने हेमा मालिनी के साथ 'महाकुंभ आरती', 'गंगा आरती' और 'प्रार्थना भजन' नामक भजन लॉन्च किए हैं। इस खास मौके पर इन कलाकारों के साथ कवि नारायण अग्रवाल जी ‘दास नारायण’ और गायक विशाल अग्रवाल भी मौजूद रहे। सभी ने अपने विचार साझा किए और गीतों की महत्वता पर चर्चा की।

गायक अनूप जलोटा ने कहा, "हम सब अपने-अपने प्रतिभा के साथ महाकुंभ के इस आयोजन में शामिल हुए हैं। इन गीतों को सुनने का अनुभव अद्भुत होगा और मैं श्रोताओं से अनुरोध करता हूँ कि वे इन्हें जरूर सुनें।" इस दौरान, अनूप जलोटा ने महाकुंभ पर आधारित कुछ भजन भी गाए।

PunjabKesari

वहीं, हेमा मालिनी ने कहा, "इन दिव्य रचनाओं का हिस्सा बनना मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था। मुझे विश्वास है कि ये भजन श्रोताओं के दिलों में गहरी छाप छोड़ेंगे और उन्हें भगवान के करीब लाएंगे।" उन्होंने यह भी बताया कि वह 26 तारीख को महाकुंभ के आयोजन में शामिल होने के लिए जा रही हैं, जहां पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसके अलावा, उन्होंने गंगा की सफाई की अपील करते हुए कहा कि हमें नदी और प्रकृति के प्रति जागरूक होना चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए।

गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और गीतों के लेखक कवि नारायण अग्रवाल जी 'दास नारायण' का धन्यवाद किया।


 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!