Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jul, 2025 12:40 PM

फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश व्यक्तित्व को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए अपना पहला लक्ज़री वॉच ब्रांड “यो यो वॉचेस” लॉन्च किया है। इस हाई-एंड वॉच ब्रांड का पहला कार्यक्रम दुबई में बड़े स्तर पर आयोजित किया गया, जहां...
मुंबई. फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश व्यक्तित्व को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए अपना पहला लक्ज़री वॉच ब्रांड “यो यो वॉचेस” लॉन्च किया है। इस हाई-एंड वॉच ब्रांड का पहला कार्यक्रम दुबई में बड़े स्तर पर आयोजित किया गया, जहां फैशन और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं। इसके तुरंत बाद मुंबई में भी एक भव्य इवेंट रखा गया, जिसने भारतीय फैशन और ग्लैमर जगत में खलबली मचा दी। तो आइए जानते हैं इन घड़ियों की कीमत और इसे लेकर यो यो हनी सिंह का क्या कहना है..
घड़ियों की कीमत लगभग ₹1,38,000 रखी गई है, और इनका डिज़ाइन पूरी तरह से हनी सिंह के स्वैग और रिच टेस्ट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
इस ब्रांड का उद्देश्य सिर्फ एक घड़ी बेचना नहीं, बल्कि हनी सिंह की विशेष जीवनशैली और लक्ज़री को फैंस के करीब लाना है। इसे लेकर हनी सिंह ने कहा- मैं खुद के भी ब्रांड को बनाने पर विश्वास करता हूं। मैंने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखा है, घड़ी बहुत पसंद है तो मेरे मित्र नीरज ने मुझे सुझाव दिया क्यों ना आपके नाम घड़ी मार्केट में लाया जाए। इसमे टाइटन कंपनी का भी सहयोग है। मार्केट में सिर्फ यो यो ब्रांड की 1500 घड़ी उपलब्ध होंगी, उसके बाद यह बंद हो जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर लोग I Phone खरीद सकते है, तो यो यो वाच भी खरीद सकते हैं। घड़ी समय बताता है, और समय कभी एक जैसा नही रहता है।
इस खास कलेक्शन की लॉन्चिंग के बाद हनी सिंह ने अपने फैंस से अपील की है कि वे इन वॉचेस के बारे में अपनी राय और खरीदने की योजना सोशल मीडिया पर शेयर करें।