B'day Special: ये हैं रियल सिंघम, सलमान-शाहरुख की तरह करोड़ों में है इनकी फीस

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2019 02:37 PM

happy birthday superstar surya

तमिल सिनेमा के सबसे मंहगे अभिनेताओं में शुमार सुपरस्टार सूर्या का जन्मदिन है। सूर्या का पूरा नाम सरावनन शिवकुमार है।

बॉलीवुड तड़का टीम.  तमिल सिनेमा के सबसे मंहगे अभिनेताओं में शुमार सुपरस्टार सूर्या का जन्मदिन है। सूर्या का पूरा नाम सरावनन शिवकुमार है। 23 जुलाई 1975 को चेन्नई में जन्मे सूर्या ने 1997 में तमिल फिल्म 'नेरक्कू नेर' से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था। 2001 में आई फिल्म 'नंदा' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। कहेत हैं कि सूर्य़ा भी सलमान खान और शाहरुख खान की तरह एक फिल्म के 20 से 35 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं।  आइए, जानते हैं रियल सिंघम की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...

PunjabKesari

 

साल 2010 में सूर्या ने बॉलीवुड फिल्म 'रक्त चरित्र' में काम किया। फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला था। लेकिन सूर्या की पहली हिट फिल्म 'काखा काखा' थी। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस ज्योतिका के साथ काम किया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढीं। 

PunjabKesari

2 महीने बाद, डायरेक्टर बाला की फिल्म पितागमन(2003) के लिए इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। इसके कुछ समय बाद फिल्म पेराझगन (2004) के लिए इनको बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला। 

PunjabKesari

सूर्या ने एक्ट्रेस ज्योतिका से 2006 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे बेटी दिव्या(11 साल) और बेटा देव (9 साल) हैं। सूर्या और ज्योतिका ने एक साथ करीब 7 फिल्मों में काम किया है। सूर्या की कई हिट फिल्मों के हिंदी रीमेक भी बन चुके हैं।  2010 में आयी सूर्या की हिट फिल्म 'सिंघम' और 'सिंघम 2' का हिंदी रीमेक भी हिट रहा और वह फिल्म अजय देवगन के करियर की भी हिट फिल्मों में से एक रही। 

PunjabKesari

इसके अलावा 2004 में आयी सूर्या की फिल्म 'गजनी' के हिंदी रीमेक का नाम भी 'गजनी' था। जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। इस फिल्म का हीरो एंटीरोग्रेड एम्नेसिया नामक बीमारी से पीड़ित होता है और वो 15 मिनट बाद अपनी मेमोरी भूल जाता है। 

PunjabKesari

हाल ही में सूर्या की एक और फिल्म का हिंदी रीमेक बनने की चर्चा है। अब सूर्या की हिट फिल्म 'पितागमन' के हिंदी रीमेक की तैयारियां जोरों पर हैं। सुपरहिट हिंदी फिल्म तेरे नाम के डायरेक्टर सतीश कौशिक इसका रीमेक बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान खान को लिया जा सकता है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!