'स्पेशल ऑप्स 2' में एजेंट अविनाश बन बटोरी सुर्खियां, अब मुज़म्मिल इब्राहिम ने बताया कैसे मिला रोल

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 12:40 PM

muzammil ibrahim told how he got the role in special ops 2

इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं जिन्होंने सालों के स्ट्रगल के बाद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बनाई है। इस लिस्ट में मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम का नाम भी शामिल है जो 13 साल से इंडस्ट्री में हैं और उन्हें भी तक सक्सेस उन्हें नहीं...


मुंबई: इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं जिन्होंने सालों के स्ट्रगल के बाद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बनाई है। इस लिस्ट में मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम का नाम भी शामिल है जो 13 साल से इंडस्ट्री में हैं और उन्हें भी तक सक्सेस उन्हें नहीं मिली है।अब 5 साल के लंबे गैप के बाद मुजम्मिल स्क्रीन पर वापसी की। वह स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में नजर आए जो 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। अब एक्टर मुज़म्मिल इब्राहिम ने बताया कि उन्हें यह रोल कैसे मिला और डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ उनका रिश्ता कैसे मजबूत हुआ।

PunjabKesari


रोल मिलने के बारे में मुज़म्मिल ने कहा-'मुझे स्पेशल ऑप्स के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि टीम ने मेरा पुराना काम देखा था और मेरे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानती थी। शिवम सर ने मुझे धोखा फिल्म में देखा था और मेरी एक्टिंग को बहुत पसंद किया था। हम पहले एक और फिल्म में साथ काम करने वाले थे, लेकिन वो नहीं हो पाई। वो टैलेंट को सच में सपोर्ट करते हैं। जब मेरा ऑडिशन हुआ, तो मैं इस रोल के लिए पहली पसंद था।'

PunjabKesari

नीरज पांडे के साथ उनका रिश्ता समय के साथ और अच्छा हुआ, खासकर दूसरे सीज़न में। मुज़म्मिल ने बताया-'नीरज सर ज्यादा बात नहीं करते और कम तारीफ करते हैं, लेकिन सीज़न 2 की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा रोल इसलिए बढ़ाया गया क्योंकि उन्हें मेरे बारे में बहुत अच्छा फीडबैक मिला था। इसी वजह से उन्होंने मेरे किरदार को बड़ा किया। और सच कहूं तो स्पेशल ऑप्स 2 के बाद मैं उम्मीद करता हूं कि और भी अच्छा फीडबैक मिला हो, और जैसे फैंस चाहते हैं, आगे मेरे किरदार के साथ कुछ और बेहतर किया जाए।'

PunjabKesari

नीरज पांडे के साथ अपने रिश्ते को गुरु-शिष्य जैसा बताते हुए मुज़म्मिल ने कहा-'वो ऐसे इंसान हैं जिन्हें मैं कभी भी सलाह के लिए कॉल कर सकता हूं, जैसे बड़े भाई। वो बहुत सच्चे हैं, और मैं उन्हें इंसान और प्रोफेशनल दोनों रूप में बहुत मानता हूं। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। हम सब उनके फैन हैं—सच कहूं तो वो मेरे लिए ‘मैन क्रश’ जैसे हैं। इतनी सफलता के बाद भी वो न तो अजीब व्यवहार करते हैं और न ही रौब दिखाते हैं। उनके सेट पर राजनीति कभी नहीं चल सकती, और इसका पूरा श्रेय एक ही व्यक्ति को जाता है नीरज पांडे।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!