Ashish Chanchlani को गुवाहाटी HC ने अश्लीलता मामले में दी जमानत

Edited By Mehak, Updated: 19 Feb, 2025 05:44 PM

guwahati hc grants bail to ashish chanchlani

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को अश्लीलता मामले में अंतरिम जमानत दी है। यह मामला असम में दर्ज हुआ था, जिसमें आशीष पर एक ऑनलाइन शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप था। कोर्ट ने आशीष से 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होने...

बाॅलीवुड तड़का : गुवाहाटी हाई कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूबर आशीष चंचलानी को एक अंतरिम जमानत दी है। यह मामला असम में चल रहे एक केस से जुड़ा है, जिसमें उन पर ऑनलाइन शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप है। इस केस में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया मुख्य आरोपी हैं, जिनके विवादित बयान को लेकर यह मामला दर्ज किया गया था। रणवीर ने यूट्यूब शो 'India's Got Latent' में कुछ ऐसे बयान दिए थे, जो विवाद का कारण बने।    

आशीष चंचलानी की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान जस्टिस मृदुल कुमार कलिता की सिंगल जज बेंच ने उन्हें अंतरिम राहत दी। कोर्ट ने आशीष से कहा कि वह 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश हो और जांच में सहयोग करें।

आशीष चंचलानी के वकील, दिगंत दास और जयराज बोराह ने तर्क दिया कि उनके क्लाइंट ने शो में कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही थी और FIR में जो आरोप लगाए गए हैं, वे केवल अन्य सह-आरोपियों पर ही हैं।

FIR 10 फरवरी को गुवाहाटी पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर दर्ज की थी। इसमें भारतीय दंड संहिता (BNS), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, सिनेमाटोग्राफ अधिनियम और अश्लीलता (महिलाओं का अपमान) प्रतिबंधक अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इसके अलावा, आशीष चंचलानी के वकीलों ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने उस दिन रणवीर अल्लाहबादिया को भी अंतरिम गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी। रणवीर के बयान पर विवाद हो गया था, और सुप्रीम कोर्ट ने शो को 'वल्गर' (गंदा) करार देते हुए रणवीर को 'गंदे मन वाला' व्यक्ति बताया, जो समाज को शर्मसार करता है।

वहीं, सरकारी वकील ने आशीष चंचलानी को अंतरिम राहत देने का विरोध किया, यह कहते हुए कि आरोपी ने पुलिस के नोटिस का पालन नहीं किया था, जबकि उसे नोटिस मिल चुका था।

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आशीष को अंतरिम जमानत दी। कोर्ट ने यह आदेश भी दिया कि आशीष चंचलानी को आरोपी या किसी अन्य व्यक्ति को धमकी, प्रलोभन या कोई वादा नहीं करना चाहिए, ताकि कोई भी गवाही देने से डरकर सच को छुपाए नहीं।

अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी, और इस मामले की डायरी कोर्ट में पेश की जाएगी। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा आशीष चंचलानी, समाय रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखिजा भी आरोपी हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया, जो बीयरबाइसेप्स के नाम से प्रसिद्ध हैं, के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई थीं, जब उन्होंने शो में माता-पिता और सेक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!