रणवीर इलाहबादिया की टिप्पणी का गुरु अनिरुद्धाचार्य ने किया कड़ा विरोध, कहा- 'उसने अपनी मां के लिए गलत शब्द..

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Feb, 2025 03:47 PM

guru aniruddhacharya opposed ranveer allahbadia comment

फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहबादिया हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान एक प्रतियोगी से सवाल किया, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या...

मुंबई. फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहबादिया हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान एक प्रतियोगी से सवाल किया, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" इस सवाल को लेकर रणवीर की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई। इसी बीच अब इस विवाद को लेकर गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वे रणवीर की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari


वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी कहते हैं- "रणवीर इलाहबादिया नाम का एक लड़का है, जिसने अपनी मां के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया। वह कह रहा है कि माता-पिता का जो पर्सनल काम है, उसमें अब किसी पुत्र का क्या हस्तक्षेप हो सकता है? लेकिन वह कह रहा है कि मैं इसमें शामिल होना चाहता हूं। सोचिए, आज की पीढ़ी कहां जा रही है। मैं उसे नालायक शब्द नहीं दे सकता, क्योंकि यह स्थिति बहुत गंभीर है।" 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NEWS FLASH (@india_news_flash)

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी बेटे को अपने माता-पिता के निजी जीवन में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है और यह हमारे समाज के लिए बेहद चिंताजनक स्थिति है।

 

बता दें, रणवीर इलाहबादिया की टिप्पणी के बाद उन्हें ऑनलाइन धमकियां मिलने लगीं, जिसके बाद यूट्यूबर ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, "मैं अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगता हूं। यह असंवेदनशील और अपमानजनक था। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी संबंधित एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। मेरी माता-पिता के बारे में की गई टिप्पणी बेहद गलत थी और मुझे इसके लिए गहरा पछतावा है।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!