Edited By suman prajapati, Updated: 13 Feb, 2025 10:18 AM
![apoorva makhija reached police station in ranveer obscene comment case](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_17_360940350apoorva-ll.jpg)
जाने-माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों एक विवादित बयान के कारण मुश्किलों में घिरे हुए हैं, जिसकी आंच स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और डिजिटल क्रिएटर अपूर्वा मखीजा तक भी आ गई है। इस विवाद को लेकर अपूर्वा मखीजा को पुलिस द्वारा पूछताछ...
मुंबई. जाने-माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों एक विवादित बयान के कारण मुश्किलों में घिरे हुए हैं, जिसकी आंच स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और डिजिटल क्रिएटर अपूर्वा मखीजा तक भी आ गई है। इस विवाद को लेकर अपूर्वा मखीजा को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजा गया है, जबकि शो के अन्य जजेस और मेहमानों के खिलाफ महाराष्ट्र से लेकर असम तक कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके अलावा, अपूर्वा के खिलाफ भी कई राज्यों में शिकायतें दर्ज की गईं हैं।
अपूर्वा मखीजा को खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणी पर बयान दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने पूछताछ के दौरान क्या बयान दिया। इस मामले में कई एफआईआर महाराष्ट्र, असम और अन्य स्थानों पर दर्ज की गई हैं। पुलिस की जांच जारी है, और यह मामला अब संसद तक पहुंच चुका है।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_39_013653218ranveer-and-samay-ll.jpg)
वहीं, रणवीर इलाहाबादिया भी अब पुलिस पूछताछ का सामना करेंगे। उन्होंने एक कंटेस्टेंट से शो में भद्दा सवाल किया था, जिसके लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ बढ़ते विवाद के बीच समय रैना ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- “जो भी हो रहा है, मैं उसे संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने अपने चैनल से सभी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के वीडियोज हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं पूरी तरह से सभी संबंधित एजेंसियों के साथ सहयोग करूंगा, ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। धन्यवाद।”
वहीं रणवीर इलाहबादिया ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है और अपने फैंस से बात की है। उन्होंने बताया कि इस विवाद के बाद उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड्स को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।