Edited By suman prajapati, Updated: 13 Feb, 2025 07:17 PM
![aly goni support samay raina as he deleted all videos of indias got tatent](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_50_555711012alygoni-ll.jpg)
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" विवादों में घिर गया है। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारी विवाद खड़ा हो गया। रणवीर और शो के होस्ट समय रैना दोनों को...
मुंबई. स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" विवादों में घिर गया है। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारी विवाद खड़ा हो गया। रणवीर और शो के होस्ट समय रैना दोनों को सोशल मीडिया पर लगातार कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। विवाद बढ़ता देख जहां रणवीर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। वहीं, समय रैना ने शो के सारे वीडियो अपने चैनल से डिलीट कर दिए। समय के इस कदम के बाद अली गोनी ने सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया है।
अली गोनी का सपोर्ट
समय रैना के वीडियोज डिलीट करने के बाद अली गोनी ने उनका समर्थन करते हुए ट्वीट में लिखा- "समय रैना को सारे वीडियोज डिलीट करने के लिए मजबूर किया गया, जो ठीक नहीं है। एक एपिसोड को डिलीट किया जाना चाहिए था, बस। समय ने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। कुछ दिन पहले तक सभी उनकी तारीफ कर रहे थे और अब अचानक सभी उनके खिलाफ हो गए... क्या यार।"
समय रैना की प्रतिक्रिया
समय रैना ने इस पूरे मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "जो कुछ भी हुआ, उसे हैंडल करना मेरे लिए बहुत कठिन है। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। मेरा उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था।" उन्होंने आगे कहा कि वे सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मामले की उचित जांच हो।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_00_116241344samay-raina-5-ll.jpg)
रणवीर इलाहाबादिया की माफी
वहीं, रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद बढ़ता देख ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा, "कॉमेडी मेरा जोन नहीं है और जो भी मैंने शो में कहा, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।"