Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Mar, 2025 12:58 PM

एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। हाल ही में इस कपल ने मुंबई में एक और नया घर खरीदा है। उन्होंने नए घर से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और सभी का शुक्रिया अदा किया है।
मुंबई: एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। हाल ही में इस कपल ने मुंबई में एक और नया घर खरीदा है। उन्होंने नए घर से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और सभी का शुक्रिया अदा किया है।
गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देबिना बनर्जी दिखाई दे रही हैं और घर के रेनोवेशन का काम चल रहा है। उन्होंने कैप्शन में अपने शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के सफर के बारे में बताया है।

कहा- 'एक वक्त था जह हमारे पास सिर्फ एक सूटकेस था। उसमें हम दोनों के कपड़े थे। सपने थे और एक दूसरे का सहारा। आज जब पीछे मुड़के देखता हूं तो दिल भर आता है... उस एक सूटकेस से लेकर यहां तक का सफर सिर्फ एक वजह से मुमकिन हुआ मेरी गृहलक्ष्मी।'
गुरमीत चौधरी ने आगे बताया, 'सच कहते हैं, अगर आपको साथ एक सही साथी हो तो जिंदगी कितनी भी मुश्किल हो, आप आसमां तक पहुंच सकते हो। ये नया घर सिर्फ एक मकान नहीं, हमारे प्यार, मेहनत और आप सबकी दुआओं का सबसे खूबसूरत तोहफा है। दिल से शुक्रिया हर उस इंसान का जो इस सफर का हिस्सा रहा।'
गुरमीत-देबीना ने छोटे पर्दे पर भगवान 'राम-सीता' का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।'गीत- हुई सबसे पराई और पुनर्विवाह' जैसे शोज कर फेमस हुए गुरमीत ने बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपना परचम लहराया। वहीं देबिना ने भी कई टीवी शोज कर चुकी हैं। अब देबीना इंडस्ट्री से दूर यूट्यूब पर व्लॉग बनाने से लेकर अपने पॉडकास्ट के जरिए कमाई कर रही हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आज ये दो बेटियों लियाना और देवीशा के माता-पिता हैं।