40 का ये हॉट टीवी एक्टर, अब 16 साल छोटी एक्ट्रैस से करने जा रहे हैं शादी
Edited By Punjab Kesari, Updated: 15 Aug, 2017 11:19 AM

सूर्यपुत्र कर्ण'' और ''सरस्वतीचंद्र'' जैसी सीरियल्स के फेम टीवी एक्टर गौतम रोडे 40 साल के हो गए हैं। गौतम को मोस्ट हैंडसम बैचलर्स माना जाता हैं हालांकि कम ही लोग जानते
मुंबई.'सूर्यपुत्र कर्ण' और 'सरस्वतीचंद्र' जैसी सीरियल्स के फेम टीवी एक्टर गौतम रोडे 40 साल के हो गए हैं। गौतम को मोस्ट हैंडसम बैचलर्स माना जाता हैं हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि वो कभी अपनी को-स्टार और टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को डेट कर चुके हैं। गौतम और जेनिफर का अफेयर 2014 खूब सुर्खियों में रहा।
जब कभी इंटरव्यू में गौतम और जेनिफर से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
अब 40 साल के गौतम अपने से 14 साल छोटी टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी(26) से शादी कर रहे हैं। खबरें हैं कि दोनों 2018 में शुरुआत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

बता दें, पंखुड़ी इन दिनों टीवी शो 'क्या कुसूर है अमला का' में नजर लीड रोल प्ले कर रही हैं।