Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Sep, 2022 05:33 PM
आज 21 सितंबर..कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर ने सबको रुला दिया। अस्पताल में पूरे 41 दिन तक मौत से जिंदगी की जंग लड़ने के बाद राजू का बुधवार सुबह निधन हो गया जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। आज अपने निधन से सबकी आंखों में आंसू दे गए...
मुंबई: आज 21 सितंबर..कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर ने सबको रुला दिया। अस्पताल में पूरे 41 दिन तक मौत से जिंदगी की जंग लड़ने के बाद राजू का बुधवार सुबह निधन हो गया जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। आज अपने निधन से सबकी आंखों में आंसू दे गए हैं।
एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े स्टार्स और उनके दोस्त सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
काॅमेडियन कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव संग तस्वीर शेयर कर लिखा-'आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई 💔 काश एक मुलाकात और हो जाती। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। आप बहुत याद आएँगे।अलविदा 🙏 ओम् शांति।'
गौरतबल है कि राजू 10 अगस्त से एम्स में ही भर्ती थे। एक होटल में वर्कआउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था और वह बेहोश होकर गिर गए थे। तब से लेकर अब तक वह ठीक से होश में नहीं आया था।
वहीं कपिल शर्मा के काम की बात करें तो उन्होंने द कपिल शर्मा शो से टीवी पर वापसी की है। इसके अलावा कपिल जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।