Edited By Parminder Kaur, Updated: 08 Jul, 2021 11:42 AM
फिल्म ''केजीएफ: चैप्टर 2'' की रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ''केजीएफ: चैप्टर 2'' के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फैंस का ये इंतजार और बढ़ गया है। फिल्म ''केजीएफ: चैप्टर 2'' की रिलीज डेट कोरोना वायरस के कारण...
मुंबई. फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' की रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 'केजीएफ: चैप्टर 2' के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फैंस का ये इंतजार और बढ़ गया है। फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' की रिलीज डेट कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन कर दी गई है। फिल्म में अहम भूमिका निभा रही रवीना टंडन ने पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है।
रवीना ने वॉरियर फिगर की एक तस्वीर शेयर की। जिस पर लिखा है- 'दैत्य तभी आएगा जब हॉल गैंगस्टर्स से भरा होगा। आने की नई तारीख जल्द अनाउंस होगी। केजीएफ चैप्टर 2।' पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैग्नम ओपस के जल्द ही साक्षी बनें।' इस पोस्ट को देख कर फैंस निराश हो गए हैं।
बता दें फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' पहले 16 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अभी फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन और यश अहम भूमिका ने हैं। प्रशांथ नील इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी।