Edited By Updated: 01 Mar, 2017 09:54 PM

&TV के शो वारिस में जल्द ही 10 साल लीप लिया जायेगा, जहां फरनाज...
मुंबई: &TV के शो वारिस में जल्द ही 10 साल लीप लिया जायेगा, जहां फरनाज शेट्टी सयानी मनु का किरदार निभाने वाली हैं। और यदि, हमने सही सुना है तो वे अपनी भूमिका को काफी गंभीरता से ले रही हैं। लड़के की भूमिका निभा रहीं, फरनाज न केवल पगड़ी पहने पंजाबी मुंडे के अवतार में होंगी, बल्कि लड़कों की तरह बोलती हुई भी नजर आयेंगी।
हमारे सूत्रों ने बताया कि यह रोल जिस पूर्णता की मांग करता है, अभिनेत्री ने उसे पाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है। सूत्रों के अनुसार, प्रोमो की शूंटिग के दौरान फरनाज को कुछ स्टंट करना था, जहां उन्हें घोड़ों और बैलों का सामना करना होता है। अपनी एंट्री के साथ उन्हें यह काम बहुत ही मुश्किल अंदाज में करना था। उनके आस-पास खूब ढोल और संगीत बज रहा होता है और उन्हें घुड़सवारी भी करनी थी। इस शोर-शराबे के कारण घोड़ा ने अपना आपा खो दिया और अभिनेत्री के पैर को कई बार कुचला। बदकिस्मती से फरनाज पहले से ही अंगूठे पर चोट लगने की तकलीफ से गुजर रही थीं, लेकिन पूरे दमखम के साथ उन्होंने शूटिंग पूरी की! सच में, कितनी बहादुर हैं वह!
फरनाज ने कहा, ‘‘अपने किरदार मनु के लिये शूटिंग करने का अनुभव शानदार रहा। इस किरदार को सही तरीके से निभाने में सभी ने काफी मदद की। इतना ही नहीं, सेट पर सारे लोग काफी अच्छे हैं। हाल ही में प्रोमो की शूटिंग के दौरान एक छोटी-सी गड़बड़ हो गई, जब घोड़े ने मेरा वह पैर कुचल दिया, जिस पर कि पहले से ही चोट लगी हुई थी। सब काफी घबरा गये थे लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि यह शूट रुके, क्योंकि घोड़ा सीन के मुताबिक बिल्कुल ही परफेक्ट मूड में था। मेरा टेक काफी अच्छे से पूरा भी हो गया।’’ देखिये, वारिस सोमवार-शुक्रवार, रात 10 बजे, केवल &TV पर।