'खून भरी मांग' के 35 साल बाद एक साथ दिखे रेखा और कबीर बेदी, दोनों को साथ देख फैंस बोले- 'उनका मगरमच्छ वाला सीन या आ गया'

Edited By suman, Updated: 30 Apr, 2023 11:51 AM

fans remembered khoon bhari maang after seeing rekha and kabir together

फिल्म 'खून भरी मांग' की जोड़ी तो आपको याद होगी..इसमें एक्ट्रेस रेखा और कबीर बेदी ने एक साथ काम किया था। फिल्म काफी सुपरहिट रही थी, जिसे फैंस आज भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक इवेंट में रेखा और कबीर को 35 सालों बाद एक साथ लोगों को खून भरी मांग...

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'खून भरी मांग' की जोड़ी तो आपको याद होगी..इसमें एक्ट्रेस रेखा और कबीर बेदी ने एक साथ काम किया था। फिल्म काफी सुपरहिट रही थी, जिसे फैंस आज भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक इवेंट में रेखा और कबीर को 35 सालों बाद एक साथ लोगों को खून भरी मांग से उनकी जोड़ी याद आ गई। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट कर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PunjabKesari


एक्ट्रेस रेखा और एक्टर कबीर बेदी की ये तस्वीरें 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट की है, यहां दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। कबीर बेदी ने अवार्ड नाइट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, 'सदाबहार एक्ट्रेस रेखा से 68वें फिल्मफेयर अवार्ड में मुलाकात हुई। वह मेरी खून भरी मांग की को-स्टार भी हैं। एक्ट्रेस के साथ अच्छी बातचीत हुई।'

PunjabKesari

 

रेखा और कबीर बेदी को देखकर दर्शकों के बीच मगरमच्छ वाले सीन की यादें ताजा हो गई है। एक ने लिखा है, 'इसे देखकर मुझे याद आया कि आपने किस प्रकार उसे मगरमच्छ के आगे फेंक दिया था। बचपन की यादें ताजा हो गई है।' 

PunjabKesari


दूसरे ने लिखा-खून भारी मांग रीयूनियन..ऐसे ही कई अन्य भी कमेंट स्टार्स की इन फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

बता दें, रेखा और कबीर बेदी स्टारर फिल्म खून भरी मांग 1988 में रिलीज हुई थी। यह ऑस्ट्रेलियन फिल्म की रीमेक थी। गौरतलब है कि फिल्म में रेखा को बोट से कबीर बेदी फेंक देते हैं। इसके बाद मगरमच्छ उन्हें काट लेता है। हालांकि, वह बच जाती हैं और कॉस्मेटिक सर्जरी के माध्यम से चेहरा बदल लेती हैं और फिर कबीर बेदी से बदला लेती हैं। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!