Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2025 01:41 PM

हाल ही में खबर सामने आई है कि मशहूर मॉडल सैन रेचल ने सुसाइड कर अपनी जा दे दी है। कहा जा रहा है कि वह तनाव और कर्ज में थी, हो सकता है कि इसी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया हो। मॉडल की लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी को भी मौत के लिए...
मुंबई. हाल ही में खबर सामने आई है कि मशहूर मॉडल सैन रेचल ने सुसाइड कर अपनी जा दे दी है। कहा जा रहा है कि वह तनाव और कर्ज में थी, हो सकता है कि इसी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया हो। मॉडल की लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी को भी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
सुनने में आया है कि रेचल गुर्दे की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसका इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि उन्होंने अपने घर पर ब्लड प्रेशर की बहुत सारी गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। सैन रेचल एक ऐसी मॉडल थीं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर मॉडलिंग की दुनिया में अलग पहचान बनाई थी।
पुडुचेरी पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, पैसे जुटाने के लिए सैन ने अपने गहने गिरवी रखकर बेच दिए थे। रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने अपने पिता से आर्थिक मदद की उम्मीद की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि अपने बेटे के प्रति अपने दायित्वों के कारण वह ऐसा करने में असमर्थ हैं।
जीते थे कई खिताब
सैन रेचल ने 2020-2021 में मिस पांडिचेरी का खिताब जीता। 2019 में उन्होंने मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु का खिताब जीता। इसके अलावा वह मिस बेस्ट एटीट्यूड का खिताब भी जीत चुकी हैं। रेचल ने ब्लैक ब्यूटी श्रेणी में मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया है।