Edited By Deepender Thakur, Updated: 25 Aug, 2021 05:19 PM

अक्षय कुमार स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ''बेल बॉटम'' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद निर्माताओं ने आज फिल्म से एक नया लव सॉन्ग ''खैर मंगदे'' लॉन्च...
नई दिल्ली। अक्षय कुमार स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने के बाद निर्माताओं ने आज फिल्म से एक नया लव सॉन्ग 'खैर मंगदे' लॉन्च किया है।
यह लव सॉन्ग यूके के खूबसूरत गुरुद्वारे में फिल्माया गया है। यह गाना देखकर अपने प्रियजनों की याद आ जाती है। फिल्म में जब यह गाना आता है, तो उस दौरान अक्षय अपनी मां को याद करते हुए अपने शुरुआती दिनों की कल्पना करते है।
इस गाने को प्रतिभा सिंह बघेल ने अपनी आवाज दी है। यह गीत शांतनु दत्ता द्वारा रचित है और सीमा सैनी द्वारा लिखा गया है।
फिल्म में अक्षय कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि अक्षय की ‘बेल बॉटम’ पहली ऐसी फिल्म है जो कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) के बीच थिएटर में रिलीज हुई है। वहीं मेकर्स के इस फैसले को बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने खूब सराहा है। बता दें कि फिल्म में वाणी कपूर (vani kapoor), लारा दत्ता (Lara dutta), आदिल हुसैन (adil hussain), हुमा कुरैशी (huma qureshi), अनिरुद्ध दवे (anirudh dave) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक सच्ची घटना से प्ररित है। फिल्म की कहानी 80 के दशक में हुई प्लेन हाईजैकिंग के ऊपर है जिसमें अक्षय एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में लारा दत्ता प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी के किरदार में नजर आ रहीं हैं।