Edited By suman prajapati, Updated: 03 Dec, 2024 06:14 PM
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दर्शक ही नहीं, देश के पीएम से लेकर कई सीएत तक 'द साबरमती रिपोर्ट' की सराहना कर चुके हैं। वहीं, कई...
मुंबई. विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दर्शक ही नहीं, देश के पीएम से लेकर कई सीएत तक 'द साबरमती रिपोर्ट' की सराहना कर चुके हैं। वहीं, कई मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री भी कर दिया है। इसी कड़ी के बीच हाल ही में फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने ओडिशा के मुख्यमंत्री चरण माझी से भुवनेश्वर में मुलाकात की और उनके राज्य में फिल्म को कर मुक्त करने के लिए धन्यवाद भी किया।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और एकता कपूर ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद टीवी क्वीन ने सीएम के साथ ओडिशा के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की।
बता दें, एकता कपूर ने मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद से यह अपील की थी कि वे फिल्म देखें। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 28 नवंबर को घोषणा की थी कि ओडिशा सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' से मनोरंजन कर हटा दिया है।
मुख्यमंत्री माझी ने इस फैसले पर अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, "लोगों की सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को ओडिशा में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। फिल्म में गोधरा अग्निकांड की दिल दहला देने वाली सच्चाई को दिखाया गया है, जिसमें कार सेवकों को अपने स्वार्थों के लिए जिंदा जलाया गया था। यह फिल्म दर्शकों को रोंगटे खड़े कर देगी और उन्हें अतीत की कड़वी सच्चाई से जागरूक करेगी।"
बता दें, इससे पहले द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों में टैक्स फ्री घोषित हो गई है।