कोरोना महामारी के बाद नए जोश के साथ एकता कपूर ने की काम की शुरूआत

Edited By Chandan, Updated: 23 Sep, 2020 05:25 PM

ekta kapoor begins work with renewed vigor after corona epidemic

हालिया महामारी के कारण मनोरंजन उद्योग कुछ महीनों से ठप पड़ा था लेकिन ''कंटेंट क्वीन'' एकता कपूर (Ekta kapoor) लॉकडाउन (Lockdown) के समय भी कई परियोजनाओं पर काम करने में व्यस्त थीं...

नई दिल्ली। हालिया महामारी के कारण मनोरंजन उद्योग कुछ महीनों से ठप पड़ा था लेकिन 'कंटेंट क्वीन' एकता कपूर (Ekta kapoor) लॉकडाउन (Lockdown) के समय भी कई परियोजनाओं पर काम करने में व्यस्त थीं। उपभोक्ताओं की पसंद के बारे में असीम समझ रखने वाली, एकता ने इस दौरान भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म और एक वेब शो रिलीज किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Rumi and Agastya had serendipity written all over their love story. There were no forevers...there was only today. That's all they had. Just today. And may be today would last forever. No better day than today to announce the third instalment of ‘Broken But Beautiful’...& introduce Rumi and Agastya. It is time to say goodbye to #SamVeer. I hope everyone is excited to know who Rumi and Agastya are. We will be announcing the names shortly. My most favourite love story, written straight from my heart to yours... Any idea who you think Rumi and Agastya are going to be? #BrokenButBeautiful @altbalaji @zee5shows @saritatanwar2707 @yukti.anand @baljitsinghchaddha @filmykothari @aloiterer

सित॰ 22, 2020 को 12:22पूर्वाह्न PDT बजे को Erk❤️rek (@ektarkapoor) द्वारा साझा की गई पोस्ट

रिलीज हुआ ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का ट्रेलर
एकता लॉकडाउन के तुरंत बाद सभी आवश्यक मानदंडों और सावधानियों के साथ लाइट, कैमरा, एक्शन के लिए तैयार थी। कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में अपने बहुप्रतीक्षित वेब शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल का ट्रेलर रिलीज किया है जिसने सभी प्रशंसकों को अधिक प्रत्याशित कर दिया है। वही, पिछले शुक्रवार को, उन्होंने एक अन्य सुपरहिट शो दिल ही तो है का तीसरा सीजन और फिल्म डॉली किटी और वो चमके सितारे को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अग॰ 11, 2020 को 12:10पूर्वाह्न PDT बजे को Erk❤️rek (@ektarkapoor) द्वारा साझा की गई पोस्ट

नए  कंटेंट को तलाशने में हैं व्यस्त
 उद्योग के करीबी सूत्रों ने साझा किया कि एकता लगातार दर्शकों को पसंद आने वाले नए कंटेंट को तलाशने में व्यस्त है। वह सभी प्लेटफार्म पर, विशेष रूप से ओटीटी पर छाई हुई हैं और सभी फॉरमेट में अपना कंटेंट रिलीज कर रही हैं, इतना ही नहीं, इस लॉकडाउन में सीमित संसाधनों के साथ भी फिल्में या शो सहित मनोरंजन कर रही हैं।

कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्तोत्र हैं एकता
एक तरफ जहां निर्माता प्रोजेक्ट्स के लिए संघर्ष कर रहे हैं वही एकता कपूर परियोजनाओं और ताजा कंटेंट के साथ धूम मचा रही हैं। कंटेंट कंसम्पशन में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए एकता ने दर्शकों की पसंद को बखूबी परख लिया है और उन्हें कस्टम मेड कंटेंट प्रदान कर रही हैं। चाहे वह फिल्में हों वेब शो हों या टीवी सीरियल- वह पूरी तरह से अपने काम में व्यस्त हैं। निस्संदेह, एकता अजेय है और कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्तोत्र हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!