Edited By Shivani Soni, Updated: 24 Aug, 2024 06:44 PM
साउथ फिल्म इंडस्ट्री केएक्टर नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। यह सेंटर रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के नजदीक स्थित था। अधिकारियों का आरोप है कि यह सेंटर झील की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था।
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री केएक्टर नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। यह सेंटर रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के नजदीक स्थित था। अधिकारियों का आरोप है कि यह सेंटर झील की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था।
बता दें, नागार्जुन का यह कन्वेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला हुआ था और इसके खिलाफ आरोप था कि इसने तुम्मिडीकुंटा झील के फुल टैंक लेवल के अंदर 1.12 एकड़ और झील के बफर जोन में 2 एकड़ जमीन पर कब्जा किया था। इसके अलावा, तम्मी चेरुवु जल निकाय पर भी अवैध अतिक्रमण का आरोप था। इस दौरान प्रशासन ने हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) की टीम द्वारा सुबह के समय सेंटर को गिरा दिया।
इस कार्रवाई पर नागार्जुन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके द्वारा बनाए गए कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में किसी भी प्रकार के नियम और कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सेंटर जिस जमीन पर बना है, वह पट्टा लैंड है और यह जमीन टैंक प्लान का हिस्सा नहीं है। नागार्जुन ने यह भी कहा कि जिस इमारत को गिराने का नोटिस पहले आया था, उस पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर है।
नागार्जुन ने आगे कहा कि उनकी इमारत को गिराने की कार्रवाई गलत जानकारी के आधार पर की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोर्ट का आदेश होता तो वह स्वयं इस इमारत को गिरा देते। अभिनेता ने कहा, "मैं यह सार्वजनिक रूप से इसलिए पोस्ट कर रहा हूं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हमने कोई अवैध निर्माण या अतिक्रमण नहीं किया है। पब्लिक की गलत धारणा को सही करने के लिए मैं इसे रिकॉर्ड पर रख रहा हूं। हम न्यायालय से इस मामले में राहत की मांग करेंगे।"