पटियाला पैग विवाद पर दिलजीत ने बॉलीवुड को लिया आड़े हाथ, बोले - एक्टर्स ने किए ‘दारू वाले सीन' क्यों नहीं लगा बैन?

Edited By Rahul Rana, Updated: 23 Nov, 2024 12:09 PM

diljit takes on bollywood over patiala peg controversy

दिलजीत दोसांझ ने अपनी टूर के दौरान सरकार द्वारा शराब और हिंसा से जुड़े गाने गाने पर दिए गए नोटिस का विरोध किया और मीडिया में फैल रही गलत खबरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर सेंसरशिप लगानी है तो वह सभी गानों और फिल्मों पर लागू होनी चाहिए, न...

बाॅलीवुड तड़का : पिछले कुछ दिनों से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में हैं। दरअसल, वह भारत में अपने 'दिल लुमिनाटी' टूर पर हैं, जहां वह कई शहरों में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं और फैन्स का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में, दिलजीत ने हैदराबाद में एक कॉन्सर्ट किया था, जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेजा। सरकार ने उनसे यह कहा था कि वह अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स पर आधारित गाने न गाएं, खासकर गाने 'पंज तारा' और 'पटियाला पैग' का जिक्र किया गया।

दिलजीत ने इस नोटिस का विरोध करते हुए सरकार को एक ओपन चैलेंज दिया और मीडिया में चल रही खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी। 22 नवंबर को दिलजीत ने लखनऊ में एक और परफॉर्मेंस दी और इस दौरान मीडिया में हो रही बातों पर खुलकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, "काफी दिनों से यह चल रहा है कि दिलजीत वर्सेस यह, दिलजीत वर्सेस वह... लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं किसी से मुकाबला नहीं कर रहा हूं, दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है।। मैं सबको बहुत प्यार करता हूं। 

दिलजीत ने आगे कहा, "मेरे पास पहले से ही बहुत सारे हिट गाने हैं, जो 'पटियाला पेग' से कहीं ज्यादा पॉपुलर हैं। गाने जैसे 'बॉर्न टू शाइन', 'गोट', 'लवर', 'किन्नी किन्नी', और 'नेना' इन गानों को लोगों ने बहुत पसंद किया है और ये 'पटियाला पेग' से ज्यादा स्ट्रीम हो रहे हैं। तो ये चैलेंज खुद ही बेकार हो गया है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

इसके बाद दिलजीत ने सरकार को निशाने पर लिया और कहा, "मैं अपने गानों का बचाव नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर सेंसरशिप लगाना है तो वह सभी पर लगनी चाहिए। जैसे भारतीय सिनेमा में शराब और हिंसा को दिखाया जाता है, वैसा ही गानों में भी होना चाहिए। अगर सेंसरशिप लगानी है, तो उसे पूरी इंडस्ट्री पर लागू किया जाए, सिर्फ मुझ पर नहीं।"

भारतीय सिनेमा पर भी दिलजीत ने अपनी राय दी, "हमारे सिनेमा में हर बड़े हीरो या एक्टर ने शराब पर गाने या सीन किए हैं। कौन सा बड़ा अभिनेता है जिसने शराब पर गाना न गाया हो? तो अगर सेंसरशिप लगानी है तो वह सभी पर लागू होनी चाहिए। मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि अगर मुझे सेंसर किया जा रहा है, तो वही सेंसर सभी फिल्मों और गानों में भी होना चाहिए।"

दिलजीत ने कहा, "कलाकारों को अक्सर सॉफ्ट टारगेट बना लिया जाता है, इसलिए लोग हमें निशाना बनाते हैं। लेकिन आपको बताना चाहता हूं कि जिन फिल्मों में मैंने काम किया है, उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। हमारा काम सस्ता नहीं होता, और ऐसा नहीं है कि हम लिखकर कह दें कि 'शराब सेहत के लिए हानिकारक है' और फिर गाना गाने लग जाएं। ये दोनों बातें एक जैसी नहीं हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो यह लगेगा कि आप सिर्फ एक खास व्यक्ति को निशाना बना रहे हैं।"

दिलजीत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "अगर आपने गलत खबर फैलाई है, तो उसे फेक न्यूज कहते हैं। और फेक न्यूज फैलाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे वह चुभी नहीं है। क्या आप सोचते हैं कि मैं गुस्से में हूं? बिल्कुल नहीं। लेकिन यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सही जानकारी फैलाएं। इसलिए मैं भी आपको चैलेंज करता हूं कि आप सही खबर दिखाएं, प्लीज।"

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!