Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 04:16 PM
विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 18' अब आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। जहां इस वक्त कंटेस्टेंट की गेम पर हर किसी की नजर टिकी हुई हैं। शो की शुरुआत से ही विवियन डीसेना और करणवीर को दमदार कंटेस्टेंट के रुप में देखा जा रहा है लेकिन वाइल्ड कार्ड दिग्विजय की...
मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 18' अब आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। जहां इस वक्त कंटेस्टेंट की गेम पर हर किसी की नजर टिकी हुई हैं। शो की शुरुआत से ही विवियन डीसेना और करणवीर को दमदार कंटेस्टेंट के रुप में देखा जा रहा है लेकिन वाइल्ड कार्ड दिग्विजय की एंट्री के बाद से ही दोनों की विनिंग कुर्सी से सीट हिटती नजर आ रही है।
दिग्विजय की अच्छी खासी फैन फाॅलोइंग हैं ऐशे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि 'Bigg Boss OTT 2' की तरह इस बार भी वाइल्ड कार्ड दिग्विजय भी बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत सकते हैं। ऐसे में इसी सिलसिले में दिग्विजय के पापा ने पंजाब केसरी ग्रुप से खास बातचीत की। इस इंटरव्यू में उन्होंने बेटे की गेम को लेकर खुशी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय को लेकर कई बातें भी बोली।
उन्होंने बताया कैसे रोडीज, स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो के बाद अब दिग्विजय को 'बिग बॉस' जैसे बड़े रियलिटी शो में जाने का मौका मिला। यही नहीं उन्होंने ने बताया की 'बिग बॉस' में जाना दिग्विजय के लिए बहुत बड़ी एक सफलता है। बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म पर दिग्विजय को अप्रोच किया गया।
दिग्विजय की गेम पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं अपने बेटे की गेम से बेहद खुश हूं दिग्विजय शो के अंदर बिलकुल रियल तरीके से खेल रहा है जिसकी वजह से उसेफैंस का खूब प्यार मिल रहा है। '
स्प्लिट्सविला में मिले धोखे के बाद दिग्विजय के पिता ने उसके रिलेशन पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा-' अगर शो में किसी भी तरीके का लव एंगल बनता है तो हमें इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं खुश हूं और मैंने अपने बेटे को इतना काबिल और समझदार बनाया है की वो शो के अंदर जो भी फैसला लेगा उससे हमारा सिर हमेशा गर्व से ऊंचा ही होगा।'
वहीं जब दिग्विजय के पिता से पूछा गया की उन्होंने अपने बेटे को शो मैं जाने से पहले क्या सलाह दी थी। इस पर उन्होंने कहा-'मैंने अपने बेटे को यही समझाकर भेजा है शो में अच्छा परफॉर्म करना , ट्रॉफी से ज़्यादा लोगों का दिल जीतना ज्यादा जरूरी है।'