5 साल में टूटा रिश्ता...दीया मिर्जा ने नीलाम कर डाला अपनी पहली शादी का जोड़ा, लाल साड़ी पहन रचाया दूसरा ब्याहा

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 12:22 PM

dia mirza reveals she auctioned her bridal dress from her first marriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही स्टाइल के लिए अलग पहचान रखती हैं। दीया मिर्जा ने अपनी सादगी से से लोगों का दिल जीता। इसके साथ ही 43 साल की हसीना की निजी जिंदगी भी खूब सुर्खियों में रही। अब उनकी साहिल सिंघा से हुई शादी का...

मुंबई: बॉलीवुड  एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही स्टाइल के लिए अलग पहचान रखती हैं। दीया मिर्जा ने अपनी सादगी से से लोगों का दिल जीता। इसके साथ ही 43 साल की हसीना की निजी जिंदगी भी खूब सुर्खियों में रही।

PunjabKesari

अब उनकी साहिल सिंघा से हुई शादी का जोड़ा चर्चा में आ गया है जिसे उन्होंने नीलाम कर दिया। जी हां, आपने ठीक सुना। शादी का जोड़ा हर दुल्हन के लिए बेहद खास होता है ऐसे में दीया का ये कदम थोड़ा हैरान करने वाला तो है पर उनके पास इसकी वजह भी है। 

PunjabKesari


 दीया की साहिल संग पहली शादी 5 साल के भीतर ही टूट गई थी। ऐसे में उन्होंने ब्रूट को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी के जोड़े को नीलाम कर दिया क्योंकि वो उनके किसी काम का नहीं बचा था।

PunjabKesari

दीया का कहना है कि दुल्हन भारी भरकम लहंगे को शादी के लिए खरीद लेती हैं और वो बस उनकी अलमारी में ही पड़ा रह जाता है। जिसे न के बराबर पहना जाता और न ही किसी को दिया जाता। ऐसे में कुछ ऐसा पहना जाना चाहिए, जो रीयूज हो सके। इसलिए उन्होंने पहली शादी वाले जोड़े को नीलाम कर दूसरी के लिए एकदम सादा लुक चुना। यही नहीं उनके पति वैभव ने भी ऐसी ही आउटफिट सिलेक्ट की, जिसे वह दोबारा पहन सकते हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि दीया ने अपनी फर्स्ट वेडिंग के लिए पारंपरिक लाल जोड़े की बजाए हरा जरदोजी गरारा पहना था। जिसे रितु कुमार ने डिजाइन किया। इसकी बेज कुर्ती और गरारे को गोल्ड एम्ब्रॉयडरी से हैवी लुक देकर सजाया गया। साथ ही बॉर्डर को दिया नीला और हरा टच इसे और भी खूबसूरत बना गया जिस पर सुनहरे गोटे के बनी पत्तियों वाली बेल और जरदोजी वर्क बढ़िया लगा।

PunjabKesari

गरारा को हसीना ने लहंगा की तरह ही दो दुपट्टों के साथ स्टाइल किया। उन्होंने नीले और सुनहरे बॉर्डर वाले मैचिंग हरे दुपट्टे को प्लीट्स बनाकर साइड में लिया था।  ब्राइडल लुक को दीया ने लेयर्ड पन्ने और सोने के नेकलेस के साथ पेयर किया।उनके स्टेटमेंट मांग टीके के साथ लगा पासा और मैचिंग इयररिंग्स उन्हें एलिगेंट लुक दे गए। अपने लुक को हाथों में लाल चूड़ा पहनकर हसीना ने कंप्लीट किया।, पिंकिश टोन मेकअप के साथ अपने बालों को स्लीक बन में बांधकर उन्होंने इसे फाइनल टच दिया।

PunjabKesari

दीया 2021 में वैभव से शादी के लिए वह रॉ मैंगो की लाल बनारसी साड़ी पहनकर तैयार हुईं जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत हार, झुमके और मांग टीका लगाया। हाथों में हरी चूड़ियों के साथ कंगन पहनकर उन्होंने लुक पूरा किया। उनके सिर पर ओढ़ने वाला दुपट्टा भी एकदम सिंपल और लाइट वेट था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!