Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 Jul, 2024 04:54 PM
'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना के करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि वह...
मुंबई. 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना के करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं और फिलहाल वह इसकी जानकारी पब्लिकली देने के लिए राजी नहीं हैं। देवोलीना को अपने पर्सनल मैटर्स लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद है और वह नहीं चाहतीं कि उनकी प्रेग्नेंसी को किसी भी तरह की मीडिया अटेंशन मिले। लेकिन वह सही समय आने पर प्रेग्नेंसी की घोषणा करेंगी।
देवोलीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- ''मैं चिढ़चिढ़ी हो जाती हूं, जब भी कोई मुझे रूमर्स का सच जानने के लिए कॉल या मैसेज करता है। ये मेरी जिंदगी है। मैं बता दूंगी जब भी मुझे लगेगा सही समय है। मुझे परेशान न कीजिए और न ही इस बारे में चिंता करने की जरूरत है। हर चीज का सही समय होता है। ऐसे बहुत से रूमर्स हैं मेरे बारे में, जिनके बारे में मैं पढ़ कर हंसने लगती हूं। मैं हैरान थी, लेकिन इसके बारे में कोई कुछ कर नहीं सकती।''