दीपिका-रणवीर सिंह ने 36 महीने के लिए किराए पर दिया अपना आलीशान अपार्टमेंट, हर महीने 7 लाख छापेंगे 'दीपवीर'

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Nov, 2024 04:25 PM

deepika padukone and ranveer singh rent apartment for 7 lakh per month

बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से घर, फ्लैट और अपार्टमेंट को किराए पर उठाकर मौटा पैसा कमाने का ट्रेंड काफी पुराना है। हाल ही में अभिनेता शाहिद कपूर ने भी अपना एक अपार्टमेंट लीज पर दिया है और अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इसी मामले को लेकर लाइमलाइट में...

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से घर, फ्लैट और अपार्टमेंट को किराए पर उठाकर मौटा पैसा कमाने का ट्रेंड काफी पुराना है। हाल ही में अभिनेता शाहिद कपूर ने भी अपना एक अपार्टमेंट लीज पर दिया है और अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इसी मामले को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं।

PunjabKesari

 

 

 कपल ने मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित ब्यू मोंडे टावर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में अपना एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर दिया है जिससे हर महीने 7 लाख की कमाई होगी।'स्क्वॉयर यार्ड्स' के मुताबिक दीपिका-रणवीर ने अपना अपार्टमेंट में किराए पर उठाया है जिसके लिए 7 लाख हर महीने मिलेंगे। 

PunjabKesari


दीपवीर का यह यह अवास मुंबई के ऐसे एरिया में है, जहां वेस्टर्न और सेंट्रल सबअर्बन के बीच कनेक्टिविटी है। इतना ही नहीं यहां सी-लिंक से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और वर्लि-बांद्रा भी जुड़ा है। बताया जाता है कि ये इतना पॉश इलाका है कि यहां सिद्धिविनायक मंदिर भी है। 24वीं मंजिल पर स्थित यह अपार्टमेंट 2,319 वर्ग फुट में फैला हुआ है और ब्यू मोंडे टावर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में स्थित है और इसकी शुरुआती डिपॉजिट 21 लाखकपल ने जमा किए हैं।स अपार्टमेंट में तीन कार पार्किंग भी है।

PunjabKesari

 किराए के लिए 13 नवंबर को ही रजिस्ट्रेशन किया गया था। 36 महीने के लिए से किराए पर दिया गया है। पहले 18 महीनों के लिए किराया 7 लाख और बाकी के 18 महीनों के लिए 7.35 लाख तय किया गया है। बताया गया है कि इसकी रजिस्ट्रेशन फीस भी दी गई है।

 


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!