कपड़े और वॉशरूम सब खून से सन गए थे..हादसे के दौरान भी विक्की जैन बनाई रखी हिम्मत, बोले- वरना अंकिता और भी परेशान..

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Sep, 2025 04:33 PM

clothes and washroom were all soaked in blood vicky jain spoke over accident

. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल भर्ती कराया गया। इस हादसे में विक्की की बांह पर गंभीर चोट आई, जिसकी सर्जरी हुई और 45 टांके लगे। पति को इस हाल में देख अंकिता...

मुंबई. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल भर्ती कराया गया। इस हादसे में विक्की की बांह पर गंभीर चोट आई, जिसकी सर्जरी हुई और 45 टांके लगे। पति को इस हाल में देख अंकिता बेहद परेशान रहीं। वहीं, हाल ही में उन्होंने विक्की जैन ने अपनी साथ हुई घटना पर बात की और कहा कि हादसे से वक्त इतना खून था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने हुए थे। 

PunjabKesari

 

हाल ही में मीडिया संग बातचीत में अंकिता लोखंडे ने बताया कि यह एक सामान्य दिन था, मैं छाछ का गिलास उठा रहा था कि अचानक वह फिसल गया। मैंने उसे इतनी जोर से पकड़ा था कि गिलास मेरे हाथ में ही टूट गया और मेरी हथेली और बीच वाली उंगली बुरी तरह कट गई। यह मेरे साथ हुआ अब तक का सबसे बुरा हादसा था।" 

 

आगे उन्होंने कहा, " इतना खून था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सन गए थे। मुझे एहसास हुआ कि मुझे हिम्मत रखनी होगी वरना अंकिता और भी ज्यादा परेशान हो जाएगी।"
 PunjabKesari

 


आगे विक्की जैन ने पत्नी अंकिता के बारे में कहा, "उन्होंने अस्पताल और घर दोनों जगह जिम्मेदारी संभाली। मेरी मां बिलासपुर में थीं, इसलिए अंकिता ही मेरा एकमात्र सहारा थीं। मैं उन्हें रोते हुए देख सकता था, लेकिन जब उन्होंने मुझसे कहा, 'विक्की, तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे,' तो मुझे राहत मिली। उनके लिए, यह सब बुरी नजर का मामला है , वह एक मंदिर से दूसरे मंदिर भागती रही हैं।’

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लव स्टोरी
बता दें, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने काफी समय तक एक दूजे को डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी। अंकिता और विक्की को आखिरी बार साथ में 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!