Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2022 04:56 PM

हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस क्लेयर डेन्स अक्सर अपना समय न्यूयॉर्क सिटी में स्पैंड करती हैं, लेकिन बीते गुरुवार एक्ट्रेस कैलिफोर्निया के मालिबू में समुद्र और रेत के बीच मजे करते दिखीं। इस दौरान एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला, जिसकी...
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस क्लेयर डेन्स अक्सर अपना समय न्यूयॉर्क सिटी में स्पैंड करती हैं, लेकिन बीते गुरुवार एक्ट्रेस कैलिफोर्निया के मालिबू में समुद्र और रेत के बीच मजे करते दिखीं। इस दौरान एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि क्लेयर ब्लू और व्हाइट बिकिनी में बेहद बोल्ड लग रही हैं।

टू-पीस में 43 की एक्ट्रेस अपना बोल्ड अवतार फ्लॉन्ट कर रही हैं और समंदर किनारे रेत पर रनिंग करती नजर आ रही हैं।

फैंस उनकी ये तस्वीरें देख क्लीन बोल्ड हो रहे हैं।

काम की बात करें तो क्लेयर डेन्स को आखिरी बार A Kid Like Jake में देखा गया था, जिसमें वहAlex Wheeler की भूमिका में नजर आईं थीं।
