प्राइवेट जेट में चिरंजीवी ने मनाई शादी की 45वीं सालगिरह, पत्नी सुरेखा को दिया सरप्राइज

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Feb, 2025 01:04 PM

chiranjeevi celebrates 45th wedding anniversary in a private jet

साउथ के एक्टर चिरंजीवी ने हाल ही में पत्नी सुरेखा कोनिडेला के साथ अपनी 45वीं शादी की सालगिरह मनाई है। कपल ने प्राइवेट जेट में दोस्तों संग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। चिरंजीवी ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने पत्नी के...

मुंबई: साउथ के एक्टर चिरंजीवी ने हाल ही में पत्नी सुरेखा कोनिडेला के साथ अपनी 45वीं शादी की सालगिरह मनाई है। कपल ने प्राइवेट जेट में दोस्तों संग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। चिरंजीवी ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने पत्नी के नाम प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वे और सुरेखा एक प्राइवेट जेट में नागार्जुन, अमला अक्किनेनी, नम्रता शिरोडकर और कुछ दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए खुश दिख रहे हैं। एक्टर ने खुलासा किया कि वे सभी इस मौके को मनाने के लिए दुबई जा रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'वह मेरी ताकत, मेरा सहारा और मेरे फैन के नीचे की हवा है। वह हमेशा दुनिया की शानदार अनजानी चुनौतियों से निपटने में मेरी मदद करती है। उसकी मौजूदगी हमेशा सुकून देने वाली और एक शक्ति की तरह है।' 

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अपने प्यार का इज़हार करने के लिए ऐसे और भी मौके मिलेंगे, 'मैं बस इस मौके पर यह बताना चाहता हूं कि वह मेरे लिए क्या और कितना मायने रखती है! शुक्रिया मेरी हमसफ़र - सुरेखा!! आपके लिए अपना प्यार और तारीफ जताने के लिए ऐसे और भी कई मौके हैं!' अपनी बात जारी रख एक्टर ने लिखा-'दुबई के रास्ते में कुछ बहुत प्यारे दोस्तों के साथ एक उड़ान पर अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं!'

 

सुरेखा तेलुगू एक्टर अल्लू रामलिंगैया की बेटी और अल्लू अरविंद की बहन हैं। चिरंजीवी और सुरेखा ने 20 फरवरी, 1980 को शादी की। उनका एक बेटा राम चरण (एक्टर) और दो बेटियां सुष्मिता और श्रीजा हैं। चिरंजीवी ने आखिरी बार 2023 की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' और 'भोला शंकर' में काम किया था। अब वह वशिष्ठ के साथ 'विश्वम्भरा' नाम की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जो अपनी हिट फिल्म 'बिम्बिसार' के लिए जाने जाते हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!