बदहवास-सी हालत, नहीं थम रहे आंसू... जवान बेटे की मौत के बाद पहली बार लाइव आई चटोरी रजनी, बोलीं-वो कभी धरती पर ना आए..

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Feb, 2025 02:36 PM

chatori rajani jain first live after son taran death talks about accident

एक मां के लिए सबसे ज्यादा दुखदायक क्या ही हो सकता है कि जिसने अपना इकलौता जवान बेटा खो दिया।  ऐसे ही दुख से मशहूर फ़ूड कंटेंट क्रिएटर चटोरी रजनी जैन गुजर रही हैं। एक मां के लिए उसके जीते जी  जवान बेटे का इस तरह अलविदा कह देने के दुख से बड़ा दर्द और...


मुंबई: एक मां के लिए सबसे ज्यादा दुखदायक क्या ही हो सकता है कि जिसने अपना इकलौता जवान बेटा खो दिया।  ऐसे ही दुख से मशहूर फ़ूड कंटेंट क्रिएटर चटोरी रजनी जैन गुजर रही हैं। एक मां के लिए उसके जीते जी  जवान बेटे का इस तरह अलविदा कह देने के दुख से बड़ा दर्द और कुछ नहीं होता। चाहे चटोरी रजनी किसी के सामने कितनी भी हिम्मत क्यों ना दिखाए लेकिन अंदर से तो वह उस घटना के बाद तिल-तिल मर रही होगी। हाल ही में इकलौते बेटे के निधन के बाद चटोरी रजनी लाइव हैं जो इस बात की गवाही दे रही है कि वह चाहे कितनी भी हिम्मत क्यों ना दिखा रही हों लेकिन अंदर से वह पूरी तरह से टूट गई हैं। इस लाइव वीडियो में उन्होंने उस दिन के बारे में बताया। साथ ही प्रार्थना की कि उनके बेटे को मोक्ष मिले और कष्ट झेलने के लिए दोबारा धरती पर वापस न आए। 

PunjabKesari


रजनी कहती हैं-'तमाम लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने ने हमारे बच्चे के लिए बहुत-बहुत प्रार्थना की, कर रहे हैं और उसको ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। यही है जो हम आपसे चाहते हैं। ठीक एक हफ्ता हो गया, पिछले सोमवार की शाम मेरे बेटे की डेथ एक्सीडेंट से हो गई थी। मेरे हसबैंड ऑफिस में थे और मैं केरल में। हम दोनों को क्या जितने भी हम घरवाले हैं हम सबको ये पता है कि उस वक्त उसकी मौत हो गई थी। दुर्भाग्य से जहां उसकी मौत हुई, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, न ही कोई था, न ही कोई इंसान मिला जो बता पाया कि हुआ क्या। हममें से किसी को नहीं पता कि क्या हुआ और क्यों हुआ। बस इतना पता है कि वो चला गया।'

PunjabKesari

चटोरी आगे बोलती हैं- 'अब हम जानना भी नहीं चाहते क्योंकि वो चला गया। क्या करें हम कुछ चीज जानकर। दुनिया है, दुनिया गोल है और लोग बहुत सी बातें कर रहे हैं मुझे पता है और कोई बात नहीं। ये दुनिया का काम है। आज मैं उन लोगों के लिए आई हूं जो बहुत परेशान हैं। मेरी टीम में एक ही बचा है। वह बहुत परेशान हो चुकी है और उससे अब हैंडल नहीं हो रहा है क्योंकि वो भी मेरे बेटे को छोटा भाई मानती थी और उससे बहुत अटैच थी। कौन क्या बोल रहा है उससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो जा चुका है। हमारा एक चैनल और है, जो मेरी टीम में जो बच्चा है वो टूट चुका है। लोगों के कमेंट्स ने उसको बहुत निराश कर दिया है। मैं एक बच्चे को खो चुकी हूं और दूसरे बच्चे को परेशान या दुखी नहीं देख पा रही हूं। एक छोटी सी रिक्वेस्ट है कि कोई प्यार और ब्लेसिंग नहीं दे पा रहा है तो कोई बात नहीं। बाकी सब कुछ बंद कर दीजिए।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा-'मैं अपने और अपने हसबैंड की तरफ से उन तमाम फॉलोअर्स का शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने मैसेज किए और फोन किए। माफी मांगना चाहूंगी कि हम न पढ़ पा रहे हैं, ना फोन उठा पा रहे हैं, ना जवाब दे पा रहे हैं। बहुत लोगों को लगेगा कि ये नहीं रो रही हैं। कुछ लोग इतने अच्छे थे कि वो मीटअप पर आए और वीडियोज वायरल करने लगे कि हमने क्या किया उसके लिए। अगर ऐसा प्यार आप जताना चाह रहे हैं तो प्लीज मत जताइए। मेरा बच्चा ऐसा प्यार था जो हर एक का प्यार डिजर्व करता है। मैं नहीं रो रही हूं, मेरी पूरी कोशिश, मैं नहीं रोऊंगी।'


रजनी आगे बोलीं- मेरे बच्चे को बिल्कुल नहीं अच्छा लगता था कि कोई रोए। खासकर उसकी ममा के आंख का आंसू उसे बिल्कुल नहीं बर्दाश्त था। मुझे किसी ने समझाया था कि जब आप रोते हो तो आपके पास दिलासा देने के लिए इतने लोग हैं। आपका बच्चा वहां खड़ा होकर आपको रोते देख रहा है तो उसका हाथ पकड़कर दिलासा देने के लिए कोई नहीं है। वो अकेला खड़ा रो रहा है, उसे संभालने के लिए कोई नहीं है। रजनी ने सबसे रिक्वेस्ट की कि कोई उसके लिए न रोए।वो हमेशा हंसता रहता था। शायद वो इसी मकसद से आया था। उसकी ममा हंसती रहेगी। उसे हंसाना तो नहीं आता। इतना कहकर रजनी रो पड़ीं लेकिन उन्होंने खुद को संभाला।

 

PunjabKesari

 रजनी बोलीं- 'तरण ने अपने दोस्तों को कहा था कि एग्जाम होते ही बहुत बड़ी पार्टी करेंगे। हमने कल पार्टी की थी, तरण की फेयरवेल पार्टी जिसमें उसके सारे दोस्त आए थे। उम्मीद करती हूं मेरा बच्चा बहुत खुश हुआ होगा। मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी प्रार्थना कीजिए कि मेरा बच्चा खुशी-खुशी जाए। उसे मोक्ष मिले। वो कभी कष्ट सहने के लिए धरती पर न आए।;

बता दें कि तरण जैन ने 16 साल की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रजनी का बेटा तरण, जो 11वीं क्लास में था, अपनी ट्यूशन से घर लौट रहा था तभी उसका एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसकी जान चली गई। कथित तौर पर यह घटना 17 फरवरी, 2025 को हुई थी। 19 फरवरी 2025 को उसकी शोक सभा हुई थी।  5 फरवरी 2025 को राजनी ने जो रील शेयर की थी उसमें आखिरी बार तरण दिखाई दिए थे।
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!