Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Nov, 2021 10:24 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। चारु असोपा ने इसी महीने की शुरुआत में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। चारु और राजीव ने अपनी लाडली का नाम ज़ियाना सेन रखा है। कपल...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। चारु असोपा ने इसी महीने की शुरुआत में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। चारु और राजीव ने अपनी लाडली का नाम ज़ियाना सेन रखा है। कपल अपनी न्यूबाॅर्न बेबी के हर छोटे से छोटे पल को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा है।
चारु की डिलीवरी को रिकॉर्ड करने से लेकर YouTube लाइव पर अपनी बेटी के नाम की घोषणा करने तक कपल ने हर पल को फैंस के साथ शेयर किया। हाल ही में चारू ने अपने चैनल पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में चारू पहली बार 26 दिन की बेटी ज़ियाना संग आउटिंग पर निकली हैं। इसके साथ ही उन्होंने सासू मां और पति संग काॅफी का मजा लिया।
इस वीडियो के अलावा चारू ने लाडली संग एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में वह ज़ियाना को सीने से लगाए नजर आ रही हैं। चारू के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान दिख रही है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'हमारे बीच मौजूद बिना शर्त के प्यार को व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं।' इसके साथ ही उन्होंने नजर ना लगे वाली इमोजी बनाई है।
चारू और राजीव 1 नवंबर, 2021 को बेबी गर्ल का स्वागत किया थ। राजीव ने हाॅस्पिटल से अपने न्यूबाॅर्न बेबी की झलकियां शेयर की थीं। एक तस्वीर में हम पहली बार माता-पिता बने कपल के चेहरे पर अपने बच्चे से मिलने की खुशी देख सकते हैं।
गौरतलब है कि4 मई, 2019 को राजीव सेन और चारु असोपा ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर कर कपल के रिश्ते पर मोहर लगाई थी। 16 जून 2019 चारू ने राजीव संग शादी रचाई थी।