Edited By suman prajapati, Updated: 10 May, 2024 03:59 PM
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आने के बाद मनीषा कोइराला काफी सुर्खियों में हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच हीरामंडी की मल्लिका ने एक इंटरव्यू...
बाॅलीवुड तड़का टीम. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आने के बाद मनीषा कोइराला काफी सुर्खियों में हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच हीरामंडी की मल्लिका ने एक इंटरव्यू में खुद को लेकर एक चौकाने वाली बात बताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें मुश्किल टाइम में हीरामंडी की शूटिंग की।
यह बात तो सब जानते हैं कि मनीषा कोइराला एक कैंसर सर्वाइवर है और इस बीमारी ने उनके जीवन पर गहरा असर डाला है। एक्ट्रेस ने बताया कि 'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान वह अवसाद में थीं। वह बुरी तरह से डिप्रेशन के जाल में जकड़ी हुई थीं। शूटिंग के दौरान उन्हें बस यही लग रहा था कि कैसे भी करके यह वक्त निकल जाए और इसके बाद अपनी सेहत पर ध्यान दिया जाए।
मनीषा कोइराला ने मल्लिका जान के किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की थी। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि उन्हें उर्दू बोलनी नहीं आती थी।
वेब सीरीज की बात करें तो 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ताहा शाह बदुशाह, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने अहम किरदार निभाया है।